Ajab GazabBollywoodDharamHimachalIndiaTrendingViral

सलमान खान से मिलने के बाद भड़के अनिरुद्धाचार्य, ठहराया लोगों को शराबी बनाने का जिम्मेदार

सलमान खान से मिलने के बाद भड़के अनिरुद्धाचार्य, ठहराया लोगों को शराबी बनाने का जिम्मेदार
सलमान खान से मिलने के बाद भड़के अनिरुद्धाचार्य, ठहराया लोगों को शराबी बनाने का जिम्मेदार

Aniruddhacharya Maharaj : विश्व प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) इन दिनों ग्वालियर प्रवास पर हैं। वे दंदौरा धाम और बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में कथा वाचन करने आए हैं। मीडिया से खास बातचीत में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने ‘अगर बंटेंगे तो कट जाएंगे’, गाय को राज्य माता घोषित करने और शराबबंदी जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने सभी सनातनियों से आज के दौर में एकजुट होने का आह्वान भी किया। बातचीत के दौरान उन्होंने (Aniruddhacharya Maharaj) खान-पान, सोशल मीडिया और बॉलीवुड के युवाओं पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव पर बात की।

Aniruddhacharaya Maharaj ने बॉलीवुड पर लगाए आरोप

Aniruddhacharaya Maharaj

अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) ने आगे कहा, ‘पैसों के लिए आपको यह सब बढ़ावा नहीं देना चाहिए क्योंकि इन्हें देखकर हमारे युवा गलत दिशा में चले जाते हैं। हमें खुद को गलत चीजों से बचाना होगा। आप समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और लोग आपके दिखाए रास्ते पर चलते हैं चाहे वह सही हो या गलत। सही रास्ता दिखाना उनकी जिम्मेदारी है न कि गलत। इसलिए उन्हें थोड़ा बदलने की जरूरत है। बदलाव का समय शुरू हो गया है। अगर वे नहीं बदलेंगे। तो यह काम नहीं चलेगा। बॉलीवुड को एक नया मोड़ लेने और बदलाव की जरूरत है। बॉलीवुड लगभग हर चीज को बढ़ावा देता है।’

बॉलीवुड दे रहा गलत चीजों को बढ़ावा

Aniruddhacharaya Maharaj

अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) ने आगे कहा, सोशल मीडिया धार्मिक जागृति का एक बड़ा माध्यम है। लेकिन धर्म से जुड़े मामलों में इसका दुरुपयोग भी हो रहा है। इस बारे में उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग हैं जो भगवान राम को गलत बताते हैं। यहां तक ​​कि सीता मां और मीराबाई को भी गलत तरीके से चित्रित किया जाता है। दुनिया में समाज अच्छाई और बुराई से बना है।

इसीलिए कुछ लोग अच्छा कहते हैं तो कुछ लोग बुरा। कुछ लोगों को वहीं काम पसंद आता है तो कुछ लोगों को नहीं। सबका अपना-अपना नजरिया होता है, कुछ भी बुरा नहीं होता। अगर हम अच्छे हैं तो हमें सब अच्छा लगेगा। अगर हम बुरे हैं तो हमें सब नापसंद होगा।

शराबबंदी पर भी दिया Aniruddhacharaya Maharaj ने बयान

Aniruddhacharaya Maharaj

अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) ने प्रदेश के साथ देश में शराबबंदी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, शराबबंदी के लिए लोगों का आगे आना बहुत जरूरी है। लेकिन जब तक सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक वे आगे नहीं आ सकते। क्योंकि आज सरकार लाइसेंस देकर आपके घर और दुकान के पास शराब बेच रही है।

आज हर किसी की जिम्मेदारी है कि वे शराब न पिएं। इस नशे के माहौल और इसे बढ़ावा देने के पीछे सबसे बड़ा दोषी भारत का बॉलीवुड है। बॉलीवुड ने सबको शराबी बना दिया है। इसलिए शराबबंदी को लेकर ठोस कदम उठाना जरूरी है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply