Anupama 11 June Update : आध्या रचने वाली है नया खेल, अनुपमा को मिलेगी राहत

Newz Fast, New Delhi Anupama 11 June Update : आज अनुपमा के टीवी सीरियल को देखना लोग काफी पसंद कर रहे है। इसमें आज के आने वाले टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama 11 June Update) देखने को मिल रहा है। आइए आपको बात दें कि आज के इस एपिसोड के बारे में नीचे खबर में-

हाल ही में टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में बताया जा रहा है कि पाखी अपने भाई के सामने आपनी मां को लेकर काफी बुरा भला कहती है।

Also This Read- अनुपमा आज करेगी बड़ा खुलासा, अनुज पर छाया संकट

यहां तक की वह तोषू से झूठे आंसू बहाकर कहती है की इस घर में मेरा कोई खियाल नहीं रखता और ना ही कोई मेरी परेशानियों को समझता है।

वहीं दुसरी तरफ (Anupama 11 June Update) आध्या के फोन पर अनुपमा की वीडियो कॉल आ रही होती है। अपनी बेटी आध्या से अनुपमा बात करते समय सोचने लग जाती है, मेने अनुज अमेरिका रहकर गलती कर दी।

वनराज शाह अनुपमा और अनुज को तंग करने का मौके का इंतजार करता है लेकिन उसकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देता है।

Also This Read- अनुपमा आज करेगी बड़ा खुलासा, अनुज पर छाया संकट

आज के आने वाले अपकमिंग एपिसोड (Anupama 11 June Update) में यह देखने को मिलेगा की अनुपमा को शक हो जाता है कि कही कुछ गड़बड़ है। परी के न मिलने पर अनुपमा पूरे घर में परी का नाम लेकर उसे ढूंढती है। अनुपमा को परी स्टोर रूम मे मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *