ARMY का फुल फॉर्म क्या है? जानिए UPSC Interview में पूछे जाने वाले ऐसे ही सवालों के जवाब??

ARMY का फुल फॉर्म क्या है? जानिए UPSC Interview में पूछे जाने वाले ऐसे ही सवालों के जवाब??

UPSC Interview QuestionsImage Credit source: File Photo

देश के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है यूपीएससी एग्जाम. इस एग्जाम को पास करने के लिए स्टूडेंट्स कई सालों तक तैयारी करते रह जाते हैं. यूपीएससी एग्जाम कितना कठिन है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि हर साल लाखों उम्मीदवार इस एग्जाम की तैयारी करती है. लेकिन कुछ हजार लोग ही UPSC Exam क्लियर कर पाते हैं. सालों की तैयारी के बाद भी एक ही प्रयास में एग्जाम के तीनों चरणों को पास कर लेना आसान काम नहीं होता है. दरअसल, अगर आप यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करना चाहते हैं, तो आपकी तैयारी का स्तर भी वैसा ही होना चाहिए.

यूपीएससी एग्जाम के इंटरव्यू को क्रैक करने के लिए उम्मीदवारों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि एक्सपर्ट्स उनकी तार्किक क्षमता को परखना चाहते हैं. ऐसे में वे उम्मीदवारों से आसान सवाल ही पूछते हैं, लेकिन उनका सही जवाब देने में गलती हो जाती है. हालांकि, अगर आप थोड़ा सा सवालों को ध्यान में देखें, तो समझ पाएंगे कि उनके जवाब उतने कठिन नहीं है, जितने मालूम पड़ते है. यूपीएससी इंटरव्यू में जिन सवालों के पूछे जाने की संभावना होती है. ऐसे ही कुछ सवाल यहां दिए गए हैं. आइए इन सवालों और उनके जवाबों को जाना जाए.

सवाल: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास कौन सी न्यायिक शक्ति होती है? जवाब: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास जिले में धारा 144 लागू करने का अधिकार होता है.

सवाल: फूलों का रंग किस गैस से उड़ जाता है? जवाब: फूलों का रंग क्लोरीन गैस की वजह से उड़ जाता है.

सवाल: बिना भोजन तीन दिन तक जिंदा रहने वाला जानवर कौन सा है? जवाब: बिना खाने के बिल्ली तीन दिन तक जिंदा रह सकती है.

सवाल: देश के किस किले को लोग गोल्डन फोर्ट के नाम से जानते हैं? जवाब: गोल्डन फोर्ट के नाम से जैसलमेर के किले को जाना जाता है.

सवाल: एक ऐसा नाम, जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है? जवाब: गुलाब जामुन

सवाल: Army का फुल फॉर्म क्या है? जवाब: Army का फुल फॉर्म Alert Regular Mobility Young.इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *