प्रतीकात्मक तस्वीर.
छत्तीसगढ़ के कोरबा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कन्या आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रही एक नाबालिग छात्रा ने सोमवार देर रात बच्चे को जन्म दिया. यही नहीं, डर के चलते उसने बच्चे को आश्रम के पीछे स्थित जंगल में फेंक दिया. अगले दिन यानि मंगलवार को छात्रा की तबीयत अचानक से बिगड़ी. उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर भी उसकी रिपोर्ट देख हैरान रह गए.
डॉक्टरों ने तब इस चीज का खुलासा किया कि हाल ही में छात्रा ने बच्चे को पैदा किया है. छात्रा से पूछताछ शुरू की गई तो वो फूट-फूट कर रोने लगी. छात्रा ने बताया कि उसने आश्रम के बाथरूम में ही प्रसव किया और नवजात को जंगल में फेंक दिया. इतना सुनते ही आश्रम स्टाफ और प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु को जंगल से बरामद किया. रात भर कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बच्चा जीवित था. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें
हैरान कर देने वाली ये घटना पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के 100 सीटर कन्या आश्रम की है. इस घटना के बाद आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. एक नाबालिग छात्रा गर्भवती होने के बावजूद आश्रम प्रशासन को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई? छात्रा की देखभाल और स्वास्थ्य की जांच के लिए आश्रम में क्या व्यवस्था है?
जांच की गई शुरू
जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने इस घटना पर गंभीरता से संज्ञान लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. आश्रम की अधिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.