Auto News:
आज के समय में आपको हर किसी के पास स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। स्मार्टफोन खरीदते ही लोग सबसे पहला काम उसमें पासवर्ड लगाने का काम करते हैं। क्योंकि पासवर्ड लगाने से मोबाइल फोन बिल्कुल सिक्योर हो जाता है।
स्क्रीन लॉक पर पासवर्ड लगाने के साथ–साथ लोग फोन के अंदर मौजूद अन्य ऐप्स पर भी पासवर्ड लगा देते हैं जैसे की गैलरी, व्हाट्सएप, क्रोम आदि। यह सब पासवर्ड लगाने का मैन मोटिव यही होता है की यूजर्स को प्राइवेसी किसी भी तरह से लीक न हो जाए।
फोन में लॉक लगाने लोगों का यह भी मोटिव होता है की अगर उनका फोन गलती से किसी के हाथों में चला जाए या फिर वो अपना फोन कहीं भूल जाएं, तो उनके फोन के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर पाए।
फोन में लगे स्क्रीन लॉक से आपका फोन काफी सिक्योर रहता है। लेकिन वो कहते हैं न ज्यादा सिक्योरिटी सेहत के लिए हानिकारक है। तो कभी कभी फोन पर लगा हुआ लॉक सिक्योरिटी देने की जगह जी का जंजाल बन जाता है।
कई बार ऐसा होता है की इंसान ऐसी सिचुएशन में फंस जाता है की उसके पास अपने फोन का लॉक खोलने का भी समय नहीं होता। ऐसे में सवाल उठता है की इस तरह की इमरजेंसी की सिचुएशन में फोन का लॉक खोले बिना कैसे अपनों से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।
तो चलिए आज हम आपको मोबाइल फोन की कुछ ऐसी सेटिंग के बारे बताएंगे। जिसे फॉलो करने से आप बड़ी से बड़ी मुसीबत में भी अपने स्मार्टफोन का लॉक खोले बिना अपने फैमली मेंबर्स को या फिर दोस्तों को कॉल कर सकेंगे।
आपको बता दें कि अगर आपके सामने ऐसी सिचुएशन आए की आपको पलक झपकने से पहले अपने फोन का लॉक खोलना है। तो आप अपने एंड्रॉइड फोन में का एक खास सेटिंग एमरजेंसी SOS का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज के समय में मार्केट में आ रहे सभी एंड्रॉइड फोन में आपको SOS का ऑप्शन बहुत ही आसानी से मिल जाए। एंड्रॉइड में दी गई इस सेटिंग का इस्तेमाल आप एमरजेंसी के दौरान कर सकते हैं। बता दें कि SOS और एसओएस IOS एंड्रॉइड फोन में मिलने वाला एक खास फीचर है।
जब भी आप किसी मुसीबत में पड़े तो आप इस फीचर का इस्तेमाल फोन को बिना अनलॉक किए बिना भी कर सकते हैं, यानी की इस फीचर की मदद से आप कुछ सेकंडों में अपनों को कॉल कर सकते हैं।