Auto News:
Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को फरवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। उस वक्त इस डिवाइस को सिंगल 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पिछले ही दिनों जानकारी मिली थी कि जल्द ही भारत में इसका एक नया 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब फाइनली यह फोन वेरिएंट भी भारत में दस्तक दे चुका है। फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। इसके अलावा, फोन खरीद के लिए Flipkart पर लिस्ट है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Infinix Smart 7 New 128GB model Price in India
कंपनी ने Infinix Smart 7 स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को Flipkart पर लिस्ट कर दिया है। फोन के नए 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसे आप Night Black, Emerald Green और Azure Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, फोन को 282 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 7 Specifications
-6.6 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले
-Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर
-4GB RAM
-128GB स्टोरेज
-13Mp कैमरा
-6000mAh बैटरी
मिलते हैं ये फीचर्स
Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1612×720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस डिस्प्ले में आपको 500 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और अब 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन के रैम को वर्चुअली 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 13Mp का प्राइमरी और 2Mp का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच LED फ्लैश के साथ मिलता है।
फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक सिस्टम भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB Type-C चार्जिंग व जीपीएस सपोर्ट मिलता है। फोन में एंटी बैकटेरियल बैक पैनल मिलता है। फोन का डायमेंशन 75.63mm x 164.2mm x 9.37mm और भार 207 ग्राम है।