google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Sunday, September 17, 2023
Auto

Auto News: Samsung Galaxy M44 5G प्रीमियम फीचर्स के साथ Geekbench पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च!

Auto News:

 

Samsung Galaxy M Series में एक और मिड बजट स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो
सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस फोन को गीकबेंच पर देख गया है। यह
पिछले महीने लॉन्च हुए Galaxy M34 5G का अपग्रेड मॉडल हो सकता है। गीकबेंच
लिस्टिंग में सैमसंग के इस मिड बजट फोन के प्रोसेसर, रैम और अन्य मुख्य
फीचर्स की डिटेल्स सामने आई है। Galaxy M सीरीज के अन्य डिवाइसेज की तरह ही
यह फोन भी बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। आइए, जानते हैं सैमसंग के इस
अपकमिंग फोन के बारे में…

लिस्टिंग में रिवील हुई जानकारी

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन के कोरियन मॉडल की
डिटेल गीकबेंच पर लिस्ट हुई है। हालांकि, ब्रांड इस फोन को भारतीय बाजार
में भी पेश कर सकता है। सैमसंग के इस फोन को SM-M446K मॉडल नंबर के साथ
लिस्ट किया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलेगा, जिसके लिए ‘lahaina’ कोडनेम का इस्तेमाल किया गया है।

इस प्रोसेसर की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.84 GHz है और यह Adreno 660 GPU
से लैस है। वहीं, इस फोन में 6GB RAM मिलेगा और यह Android 13 पर बेस्ड
OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। गीकबेंच पर इस फोन को सिंगल कोर
में 1,531 स्कोर मिला है, जबकि मल्टी-कोर में इसका स्कोर 3,771 है।

Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता
है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह 120Hz हाई
रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह फोन इन-हाउस Exynos 1280
ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB/8GB RAM और 128GB इंटरनल
स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड
के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन
कैमरा मिलता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का ट्रिपल कैमरा
मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया
है। फोन में 6,000mAh की बैटरी और USB Type C 15W फास्ट चार्जिंग फीचर
मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है
और यह Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट
की कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन को अमेजन से खरीदने पर 2,000 रुपये का
इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply