कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी के भंयकर एक्सीडेंट के बाद आई बुरी खबर, अमेरिका में…

Bad news comes after comedian Krishna Abhishek's wife's terrible accident, in America...

मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) एक भयानक हादसे का शिकार हो गईं है। कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट शेयर अपने एक्सीडेंट की खबर दी। उनकी इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। सेलेब्स के साथ फैन्स भी कश्मीरा से उनका हालचाल जानने के लिए कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि कश्मीरा ने पोस्ट में खून से सने कपड़ों की फोटोज शेयर की है। इन फोटोज को देखने के बाद तो उनके दोस्त और रिश्तेदार और ज्यादा घबरा गए हैं।

क्या लिखा कश्मीरा शाह ने अपनी पोस्ट में
कश्मीरा शाह ने अपने एक्सीडेंट की जानकारी देते हैं इंस्टाग्राम पर खून से सने कपड़ों की फोटोज शेयर कर लिखा-‘मुझे बचाने के लिए शुक्रिया भगवान। मेरे साथ बहुत ही अजीब दुर्घटना हुई। कुछ बड़ा होने वाला था लेकिन छोटे में ही मैं सही सलामत निकल गई। उम्मीद है कि कोई दाग नहीं रहेगा। हर दिन एक पल को खूब जियो। वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती। आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है।’कश्मीरा की पोस्ट पर पति कृष्णा अभिषेक ने कमेंट करते हुए लिखा-‘भगवान का शुक्र है कि अब सब सुरक्षित है।’बता दें कि कश्मीरा इन दिनों अकेले रह रही हैं। कृष्णा अपने दोनों बेटों के साथ अमेरिका में हैं। यहीं वजह है कि कृष्णा को पत्नी की ज्यादा फिक्र हो रही है।

कश्मीरा शाह से हालचाल पूछ रहे सेलेब्स और फैन्स
कश्मीरा शाह ने जैसे ही अपने एक्सीडेंट की पोस्ट शेयर की, इंडस्ट्री से जुड़े उनके फ्रेंड्स उनसे लगातार हेल्थ अपडेट ले रहे हैं। तनाज ईरानी ने लिखा- हे भगवान, यह बहुत डरावना है। मुझे उम्मीद है कि अब आप ठीकठाक हैं। किश्वर मर्चेंट ने कमेंट कर पूछा- हे भगवान, क्या आप ठीक हैं? राजेश खट्टर ने पूछा- आखिर क्या हुआ है, हे भगवान। आखिर ये सब कैसे हुआ? उम्मीद है तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा होगा? पूजा भट्ट ने लिखा- आखिर ये सब कैसे हुआ कैश? जैस्मिन भसीन ने पूछा- है कैश, तुम ठीक हो। अर्चना पूरन सिंह ने लिखा- हे भगवान, कैश आशा करती हूं अब तुम एकदम ठीक होगी डियर। इसी तरह फैन्स भी कश्मीरा से सवाल कर रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *