Bajaj CT100: आपको कम्युटर बाइक सेगमेंट में कई ऐसी बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। जिनमें कंपनियां ज्यादा माईलेज के साथ ही किफायती राइडिंग ऑफर करती हैं। अगर बजाज मोटर्स की बात करें तो कंपनी की इस सेगमेंट में कई बाइक मौजूद हैं। जिसमें से आज आप बजाज सीटी100 (Bajaj CT100) के बारे में जानेंगे। कंपनी की इस बाइक में आकर्षक लुक के साथ ही आपको काफी जबरदस्त परफॉरमेंस और काफी एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Bajaj CT100 इंजन की डिटेल्स
बजाज सीटी100 (Bajaj CT100) कंपनी की आकर्षक लुक वाली कम्युटर बाइक है। इसमें 4 स्ट्रोक वाला 102cc का इंजन दिया गया है। जिसकी क्षमता 7.9Ps पावर और 8.34Nm टॉर्क पैदा करने की है। इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स में आपको ड्रम ब्रेक मिलता है। जिससे इसे राइड करना काफी सुरक्षित हो जाता है। इसके माईलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक लगभग 70 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।
Bajaj CT100 कीमत की डिटेल्स
इस बेस्ट माईलेज को बाजार से आप 33,402 रुपये से 53,696 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन यह आपको इससे कम कीमत पर भी मिल सकती है। आपको बता दें कि पुरानी टू व्हीलर की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट Olx इस बाइक पर काफी शानदार डील उपलब्ध करा रही है। जिसका लाभ उठाकर आप इस बाइक को महज 25 हजार रुपये के बजट में ले सकते हैं।
सेकेंड हैंड Bajaj CT100 बाइक
बजाज मोटर्स की बेस्ट माईलेज बाइक में से एक सीटी100 (Bajaj CT100) को अगर आप कम कीमत में लेने की सोच रहे हैं। तो आप एकबार Olx वेबसाइट पर इस बाइक को देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर बजाज सीटी100 (Bajaj CT100) बाइक के 2017 मॉडल को बेचा जा रहा है। यह बाइक अच्छी कंडीशन में है और अबतक कुल 48,000 किलोमीटर चली हुई है। इस बाइक को 24,500 रुपये में यहाँ से लिया जा सकता है।