Bajaj CT 125X बाइक है ऐसा जो दिल जीत लेगा, फीचर्स भी दिए गए है कमाल के 1

Bajaj CT 125X: अगर आप कोई बाइक खरीदने का सोच रहे है जो मैंटेनस में भी कम लगे और चले भी लंबा तो मौका अच्छा है. जी हाँ इस दरअसल आज हम बताने वाले है Bajaj CT 125X बाइक के बारे में. इस में दिए गए फीचर्स भी कुछ कम नह है. चलिए आपको इस बाइक के बारे में आपको डिटेल में बताते है .

फीचर्स

शुरुआत करते है Bajaj CT 125X में मिलने वाले फीचर्स की. बात अगर इस में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो ये आपका दिल जीतने वाला है. आपको इस बाइक में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है जो इस बाइक को कमाल का बनाता है.

आपको इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एक से बढ़कर एक एंडवास फीचर्स देखने को मिलने वाले है. यही नहीं इस बाइक में आपको लगभग लगभग स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए है. एक्साम्प्ल के तौर पर आपको इस बाइक में माइलेज इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर, V-शेप्ड एलईडी DRL यूनिट जैसे फीचर्स और भी दमदार फीचर्स दिए गए है .

इंजन

अब बात करते है इस Bajaj CT 125X में मिलने वाले इंजन की. ऐसे में आप ये जान लीजिए की आपको इस Bajaj CT 125X बाइक में 124.4 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. आपको इस बाइक में दिया गया इंजन 10.9 पीएस की मैक्सिमम पावर और 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

यही नहीं इस बाइक में आपको 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया गया है. यही नहीं आपको इस बाइक में 60 km/l का शानदार माइलेज भी मिलता है जो इसे और भी शानदार बनाता है. ऐसे में अगर कोई बाइक आप खरीदना चाहते है तो मौका अच्छा है.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *