IndiaTechnology

Bajaj Dominar 400 लड़को के लिए है जबरदस्त राइड का साथी, जानें डिटेल्स

Bajaj Dominar 400 लड़को के लिए है जबरदस्त राइड का साथी, जानें डिटेल्स

 दोस्तों अगर आप राइड के लिए बाइक का तलाश कर रहे है तो आपके लिए मस्त खबर है , जी हाँ दोस्तों भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है बजाज Dominar 400. ये दमदार मोटरसाइकिल स्पोर्टी लुक के साथ ही शानदार फीचर्स से भरपूर है. चाहे आप लंबी दूरी का सफर तय करना चाहते हैं या फिर शहर में राइड मारना, Dominar 400 आपके हर रास्ते का साथी बनने के लिए तैयार है. तो आइए, इस धांसू बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दमदार इंजन  

बजाज Dominar 400 की सबसे बड़ी खासियत है इसका 373cc का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन. ये इंजन 39.42 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. चाहे घुमावदार रास्ते हों या फिर हाईवे का लंबा सफर, Dominar 400 का ये दमदार इंजन आपको हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का वादा करता है.

आधुनिक फीचर्स 

बजाज Dominar 400 सिर्फ दमदार इंजन ही नहीं बल्कि आधुनिक फीचर्स से भी लैस है. इसमें आपको मिलता है डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जो मुश्किल परिस्थितियों में भी ब्रेकिंग कंट्रोल प्रदान करता है. साथ ही, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है जो फिसलन वाली सड़कों पर बेहतर ग्रिप बनाए रखने में मदद करता है.

अडवांस टेक्नोलॉजी से लैस 

Dominar 400 में आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है. ये फीचर आपको कभी भी रास्ता भटकने नहीं देगा. साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जिससे आप अपनी राइड के दौरान हैंड्स-फ्री कॉलिंग और म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.

शानदार डिजाइन 

बजाज Dominar 400 की डिजाइन भी कमाल की है. इसका मस्कुलर लुक और एलईडी हेडलाइट इसे एक आकर्षक बाइक बनाते हैं. इसके अलावा, इसमें इस्तेमाल किए गए अलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट्स राइड को आरामदायक बनाने में मदद करते हैं.

माइलेज

अब बात करते हैं माइलेज की. बजाज Dominar 400 आपको लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये माइलेज इस सेगमेंट में काफी अच्छा माना जाता है. मतलब, आपको बार-बार पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कीमत  

भारतीय बाजार में बजाज Dominar 400 की शुरुआती ex-showroom कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये है. ये कीमत इस बाइक के दमदार इंजन, आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन माइलेज को देखते हुए काफी वाजिब मानी जाती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply