IndiaTechnology

Bajaj Pulsar NS400Z युवाओं के लिए है परफेक्ट , राइड का मजा देगा, जानें डिटेल्स

Bajaj Pulsar NS400Z युवाओं के लिए है परफेक्ट , राइड का मजा देगा, जानें डिटेल्स

अगर आप राइड करना पसंद करते है , और आप को एक दमदार बाइक की तलाश है जो आपको लम्बे सफर के लिए जबरदस्त परफॉरमेंस दे , तो दोस्तों आपको लिए Bajaj Pulsar NS400Z परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है , जी हाँ दोस्तों आइये जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल्स

 

पावरफुल परफॉर्मेंस  

बजाज पल्सर NS400Z में दमदार 373cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 40 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो आपको स्मूथ राइडिंग का अनुभव कराएगा। साथ ही, इस बाइक में स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है, जो तेज गियर शिफ्टिंग में मदद करता है।

शानदार फीचर्स 

बजाज पल्सर NS400Z सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि यह फीचर्स से भी भरपूर है। इस बाइक में आपको फुल LED हेडलाइट्स, LED DRLs, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर LCD कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट्स, म्यूजिक कंट्रोल और लैप टाइमर मिल जाता है। इसके अलावा, इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और चार राइड मोड्स – रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड भी दिए गए हैं, जो अलग-अलग राइडिंग कंडीशंस के हिसाब से परफॉर्मेंस को एडजस्ट करने में मदद करते हैं।

अग्रेसिव लुक और आरामदायक राइडिंग  

बजाज पल्सर NS400Z का लुक काफी अट्रैक्टिव और अग्रेसिव है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी हेडलाइट्स और शार्प डिजाइन लैंग्वेज इसे एक दमदार स्ट्रीटफाइटर का लुक देती है। वहीं, दूसरी तरफ इसकी सीट आरामदायक है और हैंडलबार की पोजिशन भी राइडिंग के लिए कम्फर्टेबल है।

स्पेसिफिकेशन्स 

दोस्तों इस धांसू बाइक में कई सारे स्पसिफिकेशन देखने को मिलता है जैसे की इंजन: 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, पावर: 40 PS
टॉर्क: 35 Nm , गियरबॉक्स: 6-स्पीड, ब्रेक्स: फ्रंट डिस्क और रियर डिस्क (ABS के साथ), सस्पेंशन: फ्रंट में 43mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक, वजन: 174 किग्रा, फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 12 लीटर

 

कीमत

दोस्तों कीमत की बात करे तो इस धांसू बाइक की कीमत इंडियन मार्केट में Rs. 1,85,000 है , अगर आप लम्बे सफर करना पसंद करते है तो आपके लिए ये बाइक परफेक्ट है

 

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply