IndiaTechnology

Bajaj Qute RE60: 55kmpl माइलेज का तूफान, आ गया है

Bajaj Qute RE60: 55kmpl माइलेज का तूफान, आ गया है

जैसे की आप सभी को पता ही होगा की बजाज अपने दमदार टू-व्हीलर्स के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन अब वो फोर-व्हीलर मार्केट में भी धूम मचाने को तैयार है. हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj Qute RE60 खास भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. ये ना सिर्फ कॉम्पैक्ट और कम बजट वाली गाड़ी है, बल्कि इसकी माइलेज भी आपको चौंका देगी , आइये जानते है इस धांसू कार के बारे में

धांसू परफॉर्मेंस, कमाल की माइलेज

 Bajaj Qute RE60 में आपको 219 सीसी का दमदार CNG इंजन मिलता है. ये इंजन 10 हॉर्सपावर की पावर और 16 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. गाड़ी की माइलेज तो और भी लाजवाब है – ये आपको पूरे 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. यानी रोज़ के ईंधन खर्च की चिंता बिल्कुल ना करें! इसके साथ ही 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गाड़ी को चलाना आसान बनाता है.

फीचर्स

दोस्तों अगर फीचर्स की बात करे तो इस धांसू कार में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलता है , जी हाँ बजाज क्यूट RE60 भले ही कॉम्पैक्ट गाड़ी है, लेकिन जरूरी फीचर्स के मामले में ये किसी से पीछे नहीं है. इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डोर फाइनल लॉकिंग और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही आपको डिजाइन भी काफी पसंद आएगा. ये मॉडर्न और स्टाइलिश दिखती है.

कीमत

 Bajaj Qute RE60 की सबसे बड़ी खासियत इसकी किफायती कीमत है. माना जाता है कि इसकी कीमत एक मोटरसाइकिल के बराबर ही होगी, जो लगभग 3.61 लाख रुपये होने का अनुमान है. इतनी किफायती कीमत में फोर-व्हीलर का मजा लेना, वो भी इतनी शानदार माइलेज के साथ, ये तो किसी सपने जैसा है! ना सिर्फ रोज़ के इस्तेमाल के लिए ये बेहतरीन है, बल्कि छोटे परिवारों के लिए भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply