google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

BAN vs ENG: बांग्लादेश ने किया T-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 8 साल बाद 32 साल का ये दिग्गज करेगा वापसी


क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। इधर, टीम ने बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 3 विकेट से जीत लिया। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की सीरीज नौ से 14 मार्च के बीच खेली जाएगी। बांग्लादेश ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए अपनी टी20 टीम में पांच बदलाव किए हैं। रोनी तालुकदार की आठ साल बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं शमीम हुसैन ने दो साल बाद एक बार फिर टीम में जगह बनाई है. इसके साथ ही तौहीद हृदयॉय, रेजाउर रहमान और तनवीर इस्लाम को पहली बार बांग्लादेश की टी20 टीम में शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया
यासिर अली, इबादत हुसैन, मोसद्दिक हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और सौम्य सरकार, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश नौ मार्च को चटोग्राम और 12 और 14 मार्च को मीरपुर में तीन टी20 मैच खेलेगा।

BAN vs ENG: बांग्लादेश ने किया T-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 8 साल बाद 32 साल का ये दिग्गज करेगा वापसी

कौन हैं रॉनी तालुकदार?
बांग्लादेश के नारायणगंज में जन्मी रोनी तालुकदार 32 साल की हैं। उन्होंने 98 फर्स्ट क्लास मैच, 123 लिस्ट ए मैच और 98 टी20 मैच खेले हैं। उनके भाई जॉनी तालुकदार भी क्रिकेटर रह चुके हैं। खास बात यह है कि रोनी ने बांग्लादेश के लिए सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने जुलाई 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया था। इस मैच में वह 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वे 8 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। हाल ही में, उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल 2023) में शानदार प्रदर्शन कर शो को चौंका दिया। शायद इसी आधार पर उन्हें टीम में चुना गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नसुम अहमद, नुरुल हसन सोहन, शमीम हुसैन, रोनी तालुकदार, तौहीद ह्रदय, राजुरमन तनवीर इस्लाम



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply