Bank 5 Days Working : अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बैंक, 2 दिन की रहेगी छुट्‌टी, जानिये बैंकों का नया टाइम टेबल!

Bank 5 Days Working : अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बैंक, 2 दिन की रहेगी छुट्‌टी, जानिये बैंकों का नया टाइम टेबल!

My Job alarm (Bank 5 Days Working) : आप स्वयं बैंक में कर्मचारी हैं या आपके पर‍िवार में कोई सदस्य बैंक में जॉब करता है तो ये समाचार आपके काम का है। वहीं बैंक उपभोक्ताओं को भी इस अपडेट को जान लेना चाहिए। 
लंबे समय से बैंक कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन वर्किंग डे (working days in Banks) करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग पर समय  समय पर चर्चा भी हुई है। अब इस मामले में नया अपडेट आया है। कर्मचारियों की मांग है क‍ि सप्ताह में बैंक में दो दिन की छुट्टी होनी चाह‍िए। नया अपडेट आया है, जिसके अनुसार उम्‍मीद ये है क‍ि सरकार उनकी यह मांग जल्‍दी मान लेगी। भारतीय बैंक परिसंघ व कर्मचारी यून‍ियनों के बीच इस मामले में सहमति हो गई है। 

 

जानिए क्या है नया अपडेट

बैंक परिसंघ और कर्मचारी यूनियनों की सहमति बनने के बाद अभी इसमें एक और पेंच है। अभी सरकार की ओर से इस मामले में हरी झंडी का इंतजार है। माना जा रहा है कि सभी ओर से स्थिति सामान्य रहती है तो नए साल की शुरूआत में  सरकार की ओर से पांच दिन वर्किंग (five day working update) को मंजूरी मिल सकती है।

 

फैसला लागू होने पर यह होगा

अगर इस पर सरकार किसी फैसले पर पहुंचकर इसे लागू कर देती है तो बैंक वालों को हर शनिवार और रविवार (saturday off in banks) को अवकाश मिलेगा। भारतीय बैंक पर‍िसंघ और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने इकट्‌ठे एक करार क‍िया है। बता दें कि इस समझौते के अनुसार पांच दिन काम और दो दिन छुट्‌टी पर सहमति बनी है। बता दें कि ये समझौता करीब एक साल पहले हुआ है। 

 

किन बैंकों पर लागू होगा फैसला

देश में बैंक सरकारी और निजी दोनों (all banks timing) तरह के हैं। वहीं इसमें भी सरकारी और निजी दोनों प्रकार बैंकों को शाम‍िल क‍िया गया था। वहीं इस फैसले को सरकार की सहमति के बिना प्रभावी नहीं माना जा सकता। सरकार ही इसे लागू करेगी। इतना ही नहीं ये लागू करने के लिए आरबीआई (RBI) से भी मंजूरी लेनी होगी। आरबीआई ही बैंकों पर नजर रखता है। अगर कहीं बैंकों में कार्य के घंटों के बढ़ौतरी होनी है या घटाना है तो इस सिचुएशन में र‍िजर्व बैंक की जानकारी में यह बात होना जरूरी है। सरकार भी इसपर जल्द फैसला ले सकती है। 

 

पांच दिन का बैंकिंग सिस्टम होने पर क्या होगा बैंकिंग का समय

बता दें कि सरकार की ओर से सप्ताह में पांच दिन काम (five day working) करने की अनुमति मिल जाती है तो बैंकों के खुलने व बंद होने का टाइम चेंज (bank timing change) हो जाएगा। फिलहाल बैंक सुबह 10 बजे खुलते हैं वहीं शाम 5 बजे बंद होते हैं। अगर नया नियम लागू हुआ तो बैंक सुबह 9:45 बजे खुलेंगे और शाम को 5:30 बजे क्लोज होंगे। इसका मतलब बैंक कर्मचारियों को हर दिन 45 मिनट अधिक काम करना पड़ेगा। वहीं उपभोक्ताओं को भी बैंक में काम कराने के लिए अधिक समय मिलेगा। फिलहार बैंक (off days in bank) में हर दूसरे शनिवार और चारों रविवार के अवकाश होते हैं। 

पहले भी बदल चुके नियम

ऐसा पहली बार नहीं है कि बैंक की छुट्‌टी को लेकर कोई नियम बदलेगा, पहले भी सरकार ने कर्मचारियों के लिए नियम बदले हैं। बैंक कर्मचारियों को अब भी उम्मीद है क‍ि सरकार इस साल के अंत तक या अगले साल नए नियम की शुरुआत कर सकती है। बता दें कि बैंक यूनियन (bank union) साल 2015 से शनिवार और रविवार को छुट्‌टी करने की मांग कर रही है। इससे पहले सरकार ने 2015 में आरबीआई के साथ मिलकर आईबीए (IBA) को साथ लेकर हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी का प्रावधान किया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *