मरने से पहले यमराज इंसान को भेजते हैं ये 4 संकेत, फिर तय होती है तारीख, आपको भी…

Before death, Yamraj sends these 4 signs to the person, then the date is decided, you too...Before death, Yamraj sends these 4 signs to the person, then the date is decided, you too...

Signs Before Death: जीवन का ध्रुव सत्य है कि जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु होगी. लेकिन यह लोगों को बहुत डरावनी लगती है. मौत निश्चित होने पर भी लोग इससे भागते हैं. हालांकि, हिन्दू शास्त्रों में बताया गया है कि मौत से पहले इंसान को यमराज कुछ संकेत भेजते हैं. अगर इंसान इन संकेतों को समझ ले तो उसे मौत की तैयारी करने में आसानी हो जाएगी. उसे किसी भी बात का दुख-दर्द नहीं रह जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यमराज मृत्यु से पहले इंसान को कैसा संकेत भेजते हैं.

आध्यात्मिक अनुभूति में वृद्धि
जब मृत्यु करीब होती है तो इंसान का मन आध्यात्म की तरफ झुकता है. प्रभु की भक्ति, प्रार्थना और जीवन का उद्देश्य समझ में आने लगता है. ऐसी स्थिति में इंसान का मन एकदम शांत हो जाता है. इंसान आत्मचिंतन करने लगता है. ऐसे में ये बदलाव यमराज का एक संकेत होता है कि इंसान की मृत्यु ज्यादा दूर नहीं है.

थकावट का महसूस होना
जब इंसान की मृत्यु नजदीक होती है तो वह सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा थकावट और असमंजस महसूस करता है. इस समय इंसान सामान्य काम करने में भी असमर्थ रहता है. साथ ही बिना काम किए वह थकावट महसूस करता है. ऐसे में यह माना जाता है कि ये संकेत मृत्यु से पहले यमराज इंसान को भेजते हैं.

सपने में मृत व्यक्ति या भगवान के दर्शन
जब मौत पास होती है तो इंसान को सपने में भगवान के दर्शन होने लगते हैं. यह सपना जीवन के अंत समय की ओर इशारा करते हैं. इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि जीवन के अंत समय में मृत रिश्तेदारों का भी सपना आने लगता है. ये दोनों संकेत यमराज की तरफ से मौत करीब आने पर भेजा जाता है.

सगे-संबंधियों से भावनात्मक जुड़ाव
जब इंसान की मौत नजदीक रहती है तो उनमें अचानक से एक परिवर्तन होता है. इंसान अपने सगे-संबंधियों से सामान्य दिनों के मुकाबले ऐसे समय ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव रखने लगता है. इंसान अपने संबंधियों के प्रति असीम प्रेम की अनुभूति करता है. ऐसे में यह माना जाता है कि इंसान का अंत समय नजदीक आ गया है और ज्यादा से ज्यादा समय आप अपने रिश्तेदारों के साथ बिताएं.

हालांकि ऐसा नहीं कि हर इंसान के लिए एक ही तरह के संकेत नहीं होते हैं. हर इंसान के लिए ये अनुभव अलग-अलग हो सकते हैं. यमराज की तरफ से भेजे गए संकेत उनके जीवन की अनुभूतियों से संबंधित होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *