google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, September 19, 2023
DharamHealth

Bhog ka Niyam: देवी-देवता को पसंद होता है ये प्रिय भोग, अर्पित करने से पूरी होती है हर इच्छा!

Bhog ka Niyam: देवी-देवता को पसंद होता है ये प्रिय भोग, अर्पित करने से पूरी होती है हर इच्छा


Bhog ka Niyam :
पूजा पाठ करते समय लोग देवी देवता पर
कई ऐसी चीजें चढा़ते है जिससे पूजा संपन्न हो और भगवान भी प्रसन्न हो.
भगवान के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबसे बड़ा तरीका है कि हम पूजा पाठ के
दौरान भगवान को वह सारी भोग लगाएं जो उन्हें पसंद है. इससे न केवल घर में
सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि परिवार में और उस व्यक्ति के जीवन
में भगवान के आशीर्वाद से सब कुछ कुशल मंगल हो जाता है.

भोलेनाथ को प्रिय है ये भोग

भगवान शिव की पूजा करते समय दूध, दही, शहद आदि अर्पित अवश्य करना चाहिए,
जिससे वह प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.
खासतौर पर सावन के पवित्र महीने में ऐसा करने से भक्तों को इसका लाभ मिलता
है.

मां दुर्गा को पसंद है ये भोग

मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते समय हलवा और चने का भोग अर्पित करना
चाहिए, जिससे वह प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देती है. इसके
अलावा मालपुए, पूरन पूरी और खीर भी मां दुर्गा का प्रिय माना जाता है.

गणेश भगवान को चढ़ाएं ये भोग

भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते समय हमें मोदक और लड्डू अवश्य चढा़नी
चाहिए, क्योंकि यह भगवान गणेश का प्रिय भोग माना जाता है. आप मोदक, बेसन के
लड्डू या फिर मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगा सकते हैं, जिससे भगवान गणेश
प्रसन्न होकर आपके जीवन की सभी कष्टों को हर लेते हैं.

बजरंगबली का प्रिय है ये भोग

बजरंगबली को बूंदी काफी प्रिय है. इसलिए हनुमान जी के भक्तों को पूजा
करते समय बूंदी का भोग जरूर लगाना चाहिए. खासकर मंगलवार का दिन जोकि
बजरंगबली को समर्पित है इस दिन ऐसा करने से भगवान अपने भक्तों के प्रति
प्रसन्न होकर उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply