हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। नम्होल के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। यह बस नेशनल हाईवे से फिसलकर करीब 10 फीट नीचे खाई की तरफ जा गिरी। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे में घायल लोगों को तुरंत एम्स (AIIMS) बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और मामले की जांच में जुट गई है।
रात 2 बजे हुआ जोरदार धमाका
यह डरावनी घटना हमीरपुर-शिमला नेशनल हाईवे पर घटी। उस वक्त रात के करीब दो बज रहे थे और सड़क पर सन्नाटा था। तभी नम्होल के पास अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। न्यू प्रेम बस सर्विस की गाड़ी सड़क से फिसल गई। देखते ही देखते बस 10 फीट नीचे जाकर पलट गई। बस के गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। अंधेरे के कारण यात्रियों को बस से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
अंधेरे में गायब हुई एक सवारी
हादसे के वक्त बस के अंदर ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल पांच लोग मौजूद थे। पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। मौके पर ड्राइवर, कंडक्टर और दो सवारियां घायल अवस्था में मिले। हैरानी की बात यह है कि एक सवारी हादसे के बाद अंधेरे में कहीं चली गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचा दिया है। पुलिस अब हादसे के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।
जनवरी में लगातार हो रहे हादसे
Himachal News में इस महीने सड़क हादसों की खबरें लगातार आ रही हैं। इससे पहले सिरमौर के हरिपुरधार में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ था। उस घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी और 62 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा मंडी के करसोग और पालमपुर में भी बस दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से पहाड़ों पर सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस इस ताजा मामले में हर पहलू की जांच कर रही है।