BJP को लगा बड़ा झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ता AAP में शामिल

Delhi Election 2025: दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मौजूदगी में ये सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. आम आदमी पार्टी इस बार अपने नए विंग सनातन सेवा समिति की भी घोषणा करेगी. माना जा रहा है यह बीजेपी के लिए दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा झटका साबित हो सकता है.

AAP पहले ही कर चुकी है पुजारी सम्मान योजना का ऐलान

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहले ही पुजारी सम्मान योजना देने का ऐलान कर दिया था. इस योजना के तहत आप सरकार हर पुजारी को 18000 मासिक वेतन देने का ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद दिल्ली के पुजारियों के बीच खुशी का लहर देखा गया था. अब चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को मंदिर प्रकोष्ठ के तरफ से बड़ा झटका लगा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि पुजारी हमारे सुख-दुख सबमें काम आता है. पुजारी बच्चे के जन्म से किसी की मौत तक में हमारे साथ होते हैं. ये वो तबका है जिसने सदियों से हमारी परंपराओं को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाया है. इस तबके ने कभी अपने परिवार की ओर ध्यान नहीं दिया. हमलोगों ने भी कभी अनकी ओर ध्यान नहीं दिया. आज हम इनके सम्मान करने के लिए योजना की घोषणा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.. सरकार बनी तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

The post BJP को लगा बड़ा झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ता AAP में शामिल appeared first on Himachali Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *