मनाली में बिहार की महिला का कत्ल, पति ने चाकू से रेत डाला गला… इस बात से था नाराज

मनाली में बिहार की महिला का कत्ल, पति ने चाकू से रेत डाला गला… इस बात से था नाराज

हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की किचन वाले चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच दो महीने से झगड़ा चल रहा था. रविवार देर रात दोनों के बीच फिर से लड़ाई हुई, जो विवाद में बदल गई और पति ने गुस्से में आकर किचन में रखा चाकू उठाया. फिर उसी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी.

ये घटना मनाली से सामने आई है, जहां के अलेयू गांव में पति-पत्नी किराए के मकान में रहते थे. आरोपी पति रोहित कुमार बिहार के पश्चिम चंपारण का रहने वाला है, लेकिन वह मनाली में अपने परिवार के साथ रहकर पेंटर का काम करता है. रोहित का अपनी पत्नी के साथ पिछले 2 महीने से झगड़ा चल रहा था. रविवार की रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद रोहित ने पत्नी की हत्या कर दी.

आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मकान मालिक की दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश पर रिमांड पर भेजा जाएगा.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की एक बेटी भी है. वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ ही राम नाथ के मकान में किराए पर रहता था. वह एक साल से उनके मकान में रह रहा था. शुरुआती जांच में सामने आया कि घरेलू विवाद के चलते ये हत्या की गई है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Reply