BJP ने राहुल गांधी को भिजवाई 1 किलो जलेबी, Cash on delivery का Option कर भेजी…

Jalebi sent to Rahul Gandhi: BJP ने राहुल गांधी को भिजवाई 1 किलो जलेबी, Cash on delivery का Option कर भेजी...

हरियाणा डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर ली है। बीजेपी ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 48 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है। हरियाणा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भेजी है।

यह पोस्ट बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

बता दें कि हरियाणा चुनाव से पहले राहुल गांधी जब गोहाना में रैली करने आए थे, इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें जलेबी खिलाई थी। राहुल गांधी ने उस जलेबी की ना सिर्फ तारीफ की थी, बल्कि प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबी लेकर गए थे। राहुल गांधी ने जलेबी खाने के बाद कहा था कि जलेबी की फैक्ट्री लगाएंगे, इससे कामगारों को बढ़ावा मिलेगा। इसी को लेकर राहुल पर तंज कसा जाने लगा। विपक्ष बोल रहे थे कि राहुल गांधी को यह भी नहीं पता है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं, बल्कि हलवाई द्वारा बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *