नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने शारीरिक संबंध बना डाला। आरोपी भाई ने एक-दो दिन नहीं, बल्कि करीब दो वर्षों तक नाबालिग की अस्मत से खिलवाड़ किया। युवती गर्भवती हो गई और शादी की आई तो आरेपी अपनी बात से मुकर गया।
नई दिल्ली: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने शारीरिक संबंध बना डाला। आरोपी भाई ने एक-दो दिन नहीं, बल्कि करीब दो वर्षों तक नाबालिग की अस्मत से खिलवाड़ किया। युवती गर्भवती हो गई और शादी की आई तो आरेपी अपनी बात से मुकर गया। जिस्म के भूखे युवक ही नहीं, बल्कि उसके माता-पिता भी शादी से साफ तौर पर इनकार कर दिए।
नाबालिग से बनाए संबंध
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाने में चचेरे भाई के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि चचेरे भाई ने उसके और उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि- आरोपी रिश्ते में उसका चचेरा भाी लगता है। आरोपी की पहचान रियाज नाम से हुई है। करीब दो वर्षों से रियाज उससे शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। खास बात यह कि रियाज अपने माता पिता की सहमति से पीड़िता के साथ ऐसा करता आ रहा था। इस दौरान रियाज पीड़िता को हमेशा शादी करने का झांसा देता रहा।
पांच माह की गर्भवती हुई
पीड़िता ने कहा कि इस दौरान वह काफी बीमार रहने लगी। उसने डॉक्टर से संपर्क किया तो जांच के दौरान पता चला कि वह पांच माह की गर्भवती है। गर्भवती होने की खबर सुनकर पीड़िता के होश उड़ गए। इस खबर से उसके माता-पिता भी काफी परेशान हो गए। पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रियाज के घर पर पहुंची और उसके माता-पिता को यह जानकारी दी कि रियाज के शारीरिक संबंध से ही वह गर्भवती हुई है। बताया कि वह पांच माह तक की गर्भवती है। इस लिहाज से उसकी शादी रियाज से करा दी जाए।
प्रताड़ित करने लगे
आरोपी युवक के माता-पिता नाबालिग से शादी कराने की बात सुनते ही बिफर गए। पीड़िता को युवक के माता-पिता समेत आठ सदस्यों ने गंदी गालियां दी और प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं, सभी लोग पीड़िता और उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता की मां से युवक के सहयोगियों ने उसके गहने भी छीन लिए। युवक ने पीड़िता को जहां जाना हो जाओ की बात कह अपने घर से दफा कर दिया। आरोपित युवक परिहार थाना इलाके का रहने वाला है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।