Bollywood: कोई खान, कुमार या कपूर आपको सफल नहीं बना सकता: कंगना रनौत

4g7j4xquvp5l7gm2tmwsrsmt4szqle17liw78uql

एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने महिला अभिनेत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि कोई खान, कुमार या कपूर आपको सफल नहीं बना सकता।

वहीं, फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने तीनों खान के साथ काम करने की इच्छा जताई और कहा कि वह उनके साथ एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन करना चाहेंगी, जिसमें वे एक साथ अभिनय कर सकें। कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. कंगना ने इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। कंगना रनौत ने कहा, ‘मैंने बॉलीवुड के खान्स के साथ फिल्में करने से इनकार कर दिया। क्योंकि उनकी फिल्मों की हीरोइन के पास करने को कुछ नहीं होता।’

कंगना ने बॉलीवुड की महिला अभिनेत्रियों पर तंज कसते हुए कहा, ‘कोई खान, कुमार या कपूर आपको सफल नहीं बना सकता। मैंने बॉलीवुड के खान रणबीर कपूर और अक्षय कुमार को ना कह दिया। क्योंकि मेरा मानना ​​है कि मैं उनके साथ काम करके सफल नहीं हो सकता. मेरे सभी खान्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं।’ हालांकि कुछ लोगों ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. लेकिन इनमें से कोई भी खान नहीं है.’ गौरतलब है कि, फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं तीनों खान के साथ फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट करना चाहती हूं। मैं उनकी प्रतिभा दिखाने की कोशिश करूंगा. जहां वे अभिनय कर सकें और अच्छे दिख सकें। वे कुछ ऐसा कर सकते हैं जो समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जो आज तक किसी ने नहीं किया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *