‘दूसरी महिलाओं की तरफ आकर्षित हो जाता हूं…’ श्रीदेवी की मौत के 6 साल बाद बोले बोनी कपूर

'I get attracted to other women...' said Boney Kapoor 6 years after Sridevi's death

Boney Kapoor on Women: श्रीदेवी की मौत को 6 साल हो चुके हैं. इन्होंने साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. श्रीदेवी के निधन के बाद उनका परिवार बिखर गया था. पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर का तो उस वक्त काफी बुरा हाल था. हाल ही में बोनी कपूर ने दिए इंटरव्यू में रिलेशन और महिलाओं के बारे में खुलकर बात की.

श्रीदेवी के बारे में क्या बोले बोनी?
न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने दिल की बात की. इन्होंने अपने और श्रीदेवी के रिश्ते पर बात करते हुए कहा- ‘आप अपने पार्टनर से काफी कुछ सीखते हैं. आप एक दूसरे का ध्यान रखना सीखते हो. मैं नॉर्थ इंडियन हूं और वो साउथ की थी. शुरुआत में तो सब कुछ अच्छा लगता है. लेकिन 7 साल बाद आप एक दूसरे के लाइक्स और डिसलाइक्स जान जाते हो. आपके पास कुछ भी कहने की आजादी होती है.’

नहीं दिया कभी धोखा
बोनी कपूर ने आगे कहा- ‘मैंने कभी भी उसे धोखा नहीं दिया. आज भी मेरी कई महिला दोस्त हैं. मैं उनके प्रति अट्रैक्ट भी हो जाता हूं. लेकिन श्रीदेवी के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा.’

वजन को लेकर सुर्खियों में बोनी
बोनी कपूर ने हाल ही में लुक काफी चर्चा में रहा. इन्होंने काफी वजन घटाया है. इसे लेकर इन्होंने कहा- ‘जब मैं तू झूठी मैं मक्कार फिल्म की शूटिंग में था तो उस वक्त वेट कम करने का फैसला लिया था. उस वक्त जब मैंने अपने आपको स्क्रीन पर देखा तो खुद का फिजीक पसंद नहीं आया था. वो वैसा नहीं दिख रहा था जैसा मैं खुद को देखना चाहता था. मैंने तब सोचा कि वजन घटाने का वक्त आ गया है.’

बोनी ने की थी दो शादियां
बोनी कपूर ने श्रीदेवी से पहले मोना कपूर से शादी की थी. मोना और बोनी के दो बच्चे हैं- ‘अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर. बोनी और मोना का तलाक हो चुका था जिसके बाद श्रीदेवी से बोनी ने शादी की थी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *