Brezza की खाट खड़ी करने आई Tata की ये जबरदस्त कार, कंटाप लुक के साथ मजबूती दमदार और फीचर्स भी शानदार

ऑटोमोबाइल की बात आती है तो Tata की कार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। खासकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। Tata ने जब से अपनी बेहतरीन कार Nexon को लॉन्च किया है, तभी से लोग इसे जमकर पसंद कर रहे हैं।

लुक से लेकर फीचर्स और दमदार पावर तक के मामले में Tata Nexon लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। साथ ही इसकी कीमत भी किफायती है, जो इसे और भी खास बनाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

धांसू फीचर्स से लैस है Tata Nexon

ग्राहकों की सुविधा के लिए Tata Nexon में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं शानदार

Tata Nexon में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, सभी ऑक्यूपेंट्स के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट, आइसोफिक्स रेस्ट्रेन्ट्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, इमरजेंसी असिस्टेंस, ब्रेकडाउन असिस्टेंस, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑटो डीमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग फंक्शन से लैस फ्रंट फॉग लैप और रियर व्यू कैमरा जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिल जाते हैं।

मिलते हैं 2 पावरफुल इंजन विकल्प

बता दें कि Tata Nexon में आपको 1199 cc से 1497 cc तक की क्षमता वाले 2 इंजन विकल्प मिल जाते हैं।

  • इसमें पहले ऑप्शन में आपको 1199 cc की क्षमता वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • वहीं दूसरे इंजन विकल्प में 1497 cc की क्षमता वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

वहीं इन दोनों ही इंजनों के साथ आपको ऑटोमैटिक और मैन्यूअल दोनों ही ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा बात करें अगर माइलेज की तो Tata Nexon के पेट्रोल इंजन में आपको 17.14 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि डीजल वेरिएंट में 23.23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का धांसू माइलेज देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में आप Tata Nexon के बेस वेरिएंट को महज 8 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *