google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
India

BSEB Inter Result 2023 : जाने कितना परसेंटेज इस वर्ष रिजल्ट आएगा और कब आएगा ।




BSEB Inter Result 2023 : जाने कितना परसेंटेज इस वर्ष रिजल्ट आएगा और कब आएगा ।

अगर आप लोग भी बिहार बोर्ड के बच्चे हैं अपने रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है आपका रिजल्ट की घोषणा किस दिन किया जाएगा और कितना प्रतिशत इस वर्ष रिजल्ट आएगा कितना ग्रेस मार्क मिलेगा कब तक रिजल्ट आएगा यह सारी जानकारी बताई गई है तो आप लोग ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें नीचे पूरी तरह से बताया गया

इंटर कॉपी जांच हुआ समाप्त

बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर परीक्षा 2023 का कॉपी का मूल्यांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा तय समय अनुसार 24 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक कॉपी का मूल्यांकन करना था और यह मूल्यांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है कई सेंटर पर कॉपी का मूल्यांकन शेष बचा हुआ था जिसके चलते मूल्यांकन की प्रक्रिया 3 सालों में करके मूल्यांकन को समाप्त कर लिया गया है ।

इंटर रिजल्ट चेक कैसे करें

इंटर का रिजल्ट चेक करने के सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर दबाकर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालने रोल कोड रोल नंबर डालने के बाद कैप्चा को भरना होगा कैप्चर भरने के बाद आप अपने रिजल्ट का प्रीव्यू देख सकते हैं जिसमें यह बताया जाएगा कि आपको कितना मार्क्स मिला है और किस विषय में कितना मिला है कई लोगों को 2,4,5 नंबर ग्रेस अंक देकर भी पास किया गया है ।

2023 89.78% लगभग
2022 79.81%
2021 78.04%
2020 80.44%
2019 79.76%
2018 52%

ग्रेस अंक कितना मिलेगा ?

जो भी बच्चे बिहार बोर्ड से इंटर का परीक्षा दिए हैं और साइंस कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के बच्चों को इस वर्ष पांच नंबर से लेकर 10 नंबर तक ग्रेस मार्क दिया जाएगा लेकिन आपको बता दें कि ग्रेस मार्क जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ही दिया जाता है सभी बच्चे को नहीं दिया जाता है जो बच्चा एक नंबर से लेकर 10 नंबर के बीच में किसी एक विषय में फेल हो रहे हैं तो वैसे बच्चों को ग्रेस अंक देकर पास किया जाता है

इंटर फाइनल रिजल्ट कब आएगा

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर की कॉपी का मूल्यांकन समाप्त कर लिया गया है अब रिजल्ट को प्रकाशित करने के लिए बोर्ड के द्वारा सभी संभावित टॉपर स्कोर पटना में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है आपको बता दें कि टॉपर का कॉपी दोबारा जांच कर रिजल्ट का प्रकाशन करने के लिए शिक्षा मंत्री बोर्ड अध्यक्ष एवं अपर सचिव रिजल्ट का प्रकाशन एकता है तारीख पर प्रकाशन करेंगे लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट का प्रकाशन 15 मार्च को हो जाएगा । 

Event Date
Exam 11Feb-14Feb
Bihar Board Inter result 2023  15 March Approx
Apply For Scrutiny First Week Of April



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply