Ajab GazabIndiaTechnology

BSNL का ऐसा क्रेज! धक्का-मुक्की करके सिम खरीद रहे लोग, मुंह ताकते रह गए Jio, Airtel

BSNL का ऐसा क्रेज! धक्का-मुक्की करके सिम खरीद रहे लोग, मुंह ताकते रह गए Jio, Airtel
BSNL का ऐसा क्रेज! धक्का-मुक्की करके सिम खरीद रहे लोग, मुंह ताकते रह गए Jio, Airtel

BSNL 4G SIM Port: 2001 में BSNL की सिम पाना मुश्किल चीज हुआ करती थी. सिम का वेटिंग पीरियंस 6 से साल भर का हुआ करता था. लोग लाइन में लगकर सिम लेते थे. उसके बाद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां आईं और बीएसएनएल पीछे रह गया. लेकिन करीब 23 साल बाद फिर बीएसएनएल की किस्मत पलटती दिखाई दे रही है. जैसे ही जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे किए तो लोगों ने फिर BSNL की तरफ रुख किया है. जल्द ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी पूरे देश में 4जी लाने वाली है, जिसको देखते हुए लोग भी बीएसएनएल की तरफ आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बताया है कि बीएसएनएल का सब्सक्राइबर बेस बढ़ गया है.

बढ़ रहा सब्सक्राइबर बेस

मोदी सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि बीएसएनएल का सब्सक्राइबर बेस काफी तेजी से बढ़ रहा है. 4जी नेटवर्क तैयार है और इसे 5जी में बदलने का काम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी तकनीक वाला 4जी नेटवर्क तैयार है. इसे कुछ महीनों में पूरे देशभर में उपलब्ध किया जाएगा.

दूसरे देशों से नहीं ली कोई मदद

जब Jio, Airtel और Vodafone ने 4G नेटवर्क शुरू किया तो कई लोगों ने सवाल पूछा कि BSNL ने ऐसा क्यों नहीं किया? सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का फैसला था कि अगर हमें सरकारी कंपनी का नेटवर्क बनाना है तो हम चीन या किसी दूसरे देश के उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि फैसला किया गया कि एक देसी तकनीक विकसित की जाएगी.

उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत संकल्प लिया है कि भारत अपना 4जी स्टैक, कोर सिस्टम या टावर विकसित करेगा जिसे रेडिएशन एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) कहा जाएगा. भारत अपनी तकनीक विकसित करेगा और देशवासियों को 4जी नेटवर्क देगा और इसमें हमें डेढ़ साल लग गए. भारत अपनी स्वदेशी तकनीक वाला पांचवां देश बन गया है.’

चल रहा टॉवर लगाने का काम

टॉवर खड़े करने का काम जमकर चल रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें तेजा नेटवर्क, सी-डॉट और टीसीएस जैसी भारतीय कंपनियां भी जुटी हैं. बीएसएनएल इसे अंजाम दे रहा है. उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर तक 80 हजार टावर लगा देंगे और बाकी 21 हजार अगले साल मार्च तक, यानी मार्च 2025 तक एक लाख 4जी टावर लग जाएंगे.’

4जी को कर सकेंगे 5जी में कन्वर्ट

इससे डाउनलोडिंग तेज होगी और टीवी देखने का मजा दोगुना हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम इसी 4जी कोर पर 5जी चला सकते हैं. 5जी सेवाओं के लिए टावरों में थोड़े बदलाव करने होंगे, जिस पर काम चल रहा है. जल्द ही हम 4जी से 5जी के सफर को पूरा कर लेंगे.’ सिंधिया ने ये भी दावा किया कि कई टेलीकॉम ग्राहक प्राइवेट कंपनियों से बीएसएनएल की तरफ आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि हमारी सेवा तेजदार होगी.’

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply