Bugatti Tourbillon बनेगी अबतक की सबसे लाजवाब कार, मिलेंगे ऐसे फिचर्स 

Bugatti Tourbillon अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन Bugatti की कार लेना चाहते हैं तो हाल ही में पेश की गई यह नई मॉडल आपके लिए सबसे सही ऑप्शन हो सकती है। कंपनी की तरफ से दी गई डिटेल्स के मुताबिक दुनिया भर में यह फ्रेंच मॉडल अपने बेहतरीन और फास्ट कारों के लिए जानी जाती है। 

कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई कर को लांच किया है जो बिल्कुल कस्टमर के लिए यूजर फ्रेंडली होगी। आइए आपको बताते हैं शानदार मॉडल में आपको क्या-क्या खासियत और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगी साथ ही साथ इसकी कीमत क्या होने वाली है। 

Bugatti Tourbillon की खासियत 

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आपको बता दे इस नई कर में आपको नए फीचर्स दिए जाएंगे यानी की पुरानी परंपरा को विराम दिया जा रहा है। कंपनी ने अपने रिसर्च के नाम पर हर बार नामकरण किया था पर इस बार कैरेक्टर के हिसाब से गाड़ी को नाम दिया जाएगा। दरअसल कंपनी में इस नई गाड़ी में कुछ ऐसे कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया है जो कि इसके रोशन को बाहर से भी दिखाते हैं जिससे कि इसका लुक और भी आकर्षक हो जाता है।  

स्टीयरिंग व्हील पर लगा है स्पीडोमीटर

अगर हम बात करें इस पर मिलने वाले शानदार फीचर्स की तो आपको बता दे इसमें आपको ऐसा स्टीयरिंग व्हील दिया जा रहा है जिस पर स्टीयरिंग व्हील पर ही स्पीडोमीटर की सुविधा है। हालांकि ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग व्हील घूमता है लेकिन यह स्पीडोमीटर नहीं घूमता है या फिक्स है। यह देखने में इस कार के केबिन को और भी ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनता है। इसके फीचर्स और लुक की वजह से ग्राहक इस मॉडल के पीछे और ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *