Automobile

Bullet जैसी मजबूती और धांसू पावर के साथ लोगों के दिल पर राज करने आई Honda की ये सॉलिड बाइक, देखें कीमत

Honda ने अबतक भारत में अपनी कई बेहतरीन और किलर बाइक्स को पेश किया है, जो लोगों के दिल पर राज करती हैं। माइलेज वाली बाइक्स हो….स्पोर्टी बाइक या फिर दमदार मजबूती वाली बाइक्स… Honda कंपनी हर तरह से लोगों के दिल पर राज करती है।

ऐसी ही एक बाइक है Honda Hness CB350, जिसमें फिलहाल युवाओं को अपना दीवाना बना रखा है। इसके लुक से लेकर मजबूती तक और बेहतरीन पावर तक पर लोग फिदा हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू बाइक के बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स मिलते हैं लाजवाब

Honda Hness CB350 को कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया गया है। इसमें आपको पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफ़ोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के साथ और भी कई दमदार और धाकड़ फीचर्स मिल जाते हैं।

सॉलिड इंजन से है लैस

Honda Hness CB350 में 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5,500 rpm पर 21Ps की पावर और 3000 Rpm पर 30 Nm का धांसू टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको लगभग 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Honda Hness CB350 की कीमत 2.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.16 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply