कॉलगर्ल बता अपलोड की कॉलेज फ्रेंड की फोटो, रेट और फोन नंबर लिखा तो….

Calling a call girl, I uploaded college friend's photo, wrote the rate and phone number, then...

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे युवक ने कॉल गर्ल बताकर कॉलेज फ्रेंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी ने फोटो के साथ रेट और युवती का मोबाइल नंबर भी लिख दिया। जिसके बाद उसे अनजान नंबर से लगातार फोन और गंदे मैसेज आने शुरू हो गए। जिससे परेशान पीड़िता ने साइबर पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

युवती की फोटो वायरल होने के बाद महिला को अश्लील मैसेज के साथ धमकियां मिल रही है। आरोपी रजत तिवारी ने इंस्टाग्राम पर जब पोस्ट डाली, उसके बाद से काफी फोन आने शुरू हो गए। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले भी अपराधिक मामले में जेल जा चुका है। पीड़िता ने बताया कि “मैं अपना नंबर बंद भी नहीं कर सकती क्योंकि वो मेरा ऑफिशियल नंबर है।”

पीड़ित महिला ने बताया, “रजत तिवारी और मैं कॉलेज में साथ में पढ़ाई करते थे। इस दौरान हमारी दोस्ती हो गई। गर्लफ्रेंड के छोड़ने से रजत काफी परेशान रहने लगा था। कभी-कभी मुझे फोन लगाता था और गर्लफ्रेंड के बारे में बताता था। लेकिन कुछ दिनों से मैंने फोन उठाना बंद कर दिया तो उसने ये हरकत कर दी। मैंने उसके परिवार की भी मदद की। लेकिन बदले में मुझे बदनाम कर दिया। मैंने अपने परिवार को भी इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी। मैं यही चाहती हूं कि रजत ने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है, उसे जल्द से जल्द हटाया जाए और उस पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *