Advertisements
Advertisements
Inflatable Bed Air Sofa: अगर कार कंफर्टेबल ना हो तो उसमें सफर करने में मजा नहीं आता है, तो क्यों ना कार को बेडरूम बना दिया जाए? अगर आपको यह बात मजाक लग रही है तो आप गलत हैं. यह बात बिल्कुल मजाक नहीं है.
Inflatable Bed Air Sofa For Car Rear Seat: अगर कार कंफर्टेबल ना हो तो उसमें सफर करने में मजा नहीं आता है, तो क्यों ना कार को बेडरूम बना दिया जाए? अगर आपको यह बात मजाक लग रही है तो आप गलत हैं. यह बात बिल्कुल मजाक नहीं है.
कार को बेडरूम बनाया जा सकता है. लेकिन, वह प्रॉपर बेडरूम नहीं होगा. दरअसल, एक एक्सेसरीज से कार की रियर सीट पर बेड बनाया जा सकता है. आज हम आपको इसी कार एक्सेसरी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो रियर कार सीट को बेड की तरह इस्तेमाल करने में आपकी मदद करेगी. इससे आप कार की रियर सीट को बेड बनाकर उसपर आराम कर सकते हैं और सो भी सकते हैं.
Advertisements
Advertisements
बाजार में Car Inflatable Mattress आती है, अगर आप इसे ऑनलाइन सर्च करेंगे तो भी कई ब्रांड्स के Car Inflatable Mattress मिल जाएंगे. आप उनसे से कोई भी अपने बजट और रिव्यूज के आधार पर चुन सकते हैं. SUV, सेडान, हैचबैक और मिनी वैन जैसी अलग-अलग तरह की कारों के लिए इन्फ्लेटेबल कार मैट्रेस आते हैं. कार इन्फ्लेटेबल मैट्रेस खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि क्या वह आपकी कार मॉडल के लिए फिट है.
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 1700 रुपये के आपपास से इनकी कीमत शुरू हो जाती है. कुछ ब्रांड्स के कार इन्फ्लेटेबल मैट्रेस की कीमत इससे ज्यादा भी थी. इन्फ्लेटेबल कार मैट्रेस लंबी कार ट्रिप के लिए अच्छी होती हैं. लेकिन, उसके लिए मेट्रेस की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और उसमें इस्तेमाल किया गया मटेरियल अच्छा होना है.
हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें : |