IndiaTechnology

Cars Under 12 Lakh: लॉन्ग ड्राइव का मजा लेने के लिए खरीदें Sunroof वाली कार

Cars Under 12 Lakh: लॉन्ग ड्राइव का मजा लेने के लिए खरीदें Sunroof वाली कार

Cars Under 12 Lakh: इन दिनों नई कार खरीदते समय लोग उसके फीचर्स पर काफी ध्यान देते हैं। खासकर इन दिनों लोगो के बीच सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कार काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं। अगर बात करें सनरूफ फीचर की तो यह पहले सिर्फ प्रीमियम कारों में मिलती थी। लेकिन आजकल कंपनियों ने अपनी बजट सेगमेंट में कारों में भी ऑफर करना शुरू कर दिया है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको 12 लाख रुपए के बजट में आने वाली कुछ टाटा (Tata), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और महिंद्रा (Mahindra) की कारों के बारे में बताएंगे। जिनमें आपको सनरूफ फीचर मिलता है।

Tata Punch की डिटेल्स

Tata Punch कंपनी की काफी लोकप्रिय एसयूवी है। जिसके कुल 25 वेरिएंट्स भारतीय बाजार में आते हैं। इस कार के दरवाजे 90-डिग्री तक खुल सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें वॉयस असिस्टेड सनरूफ का फीचर देती है। इसके अलावा इसमें 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आपको मिल जाता है। इस एसयूवी की बाजार में शुरुआती कीमत 6,12,900 रुपये रखी गई है।

Mahindra XUV 3X0 की डिटेल्स

अभी कुछ दिनों पहले ही Mahindra XUV 3X0 एसयूवी को बाजार में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको तीन इंजन विकल्प मिलता है। जिसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (82 kW पावर और 200 Nm टॉर्क) दूसरा 1.2-लीटर TDGi पेट्रोल (96 kW पावर और 230 Nm टॉर्क) और तीसरा 1.5-लीटर टर्बो डीजल (86 kW पावर और 300 Nm टॉर्क) इंजन है। इसमें भी आपको सनरूफ फीचर मिल जाता है। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में यह 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है।

Maruti Suzuki Brezza की डिटेल्स

Maruti Suzuki Brezza को भी अगर आप चाहें तो खरीद सकते हैं। क्योंकि कंपनी इसमें भी सनरूफ फीचर उपलब्ध कराती है। इसके अलावा इसमें आपको 360-डिग्री कैमरा व्यू भी मिलता है। जो ड्राइविंग और पार्किंग के समय काफी मददगार रहता है। इस एसयूवी की बाजार में कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply