Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य को शायद ही कोई होगा जो उन्हें नहीं जानता है. चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र में धर्म, राजनीति, समाज, धन जैसे विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने लोगों के व्यवहार के बारे में भी कई तरह के सुझाव दिए हैं.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
आचार्य चाणक्य को शायद ही कोई होगा जो उन्हें नहीं जानता है. चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र में धर्म, राजनीति, समाज, धन जैसे विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने लोगों के व्यवहार के बारे में भी कई तरह के सुझाव दिए हैं. आचार्य चाणक्य ने यह भी बताया जिंदगी में कभी इन तीन लोगों की मदद नहीं करने की बात कही है. आइए जानते हैं वो कौन से तीन लोग हैं जिनकी मदद कभी नहीं करनी चाहिए.
दुष्ट और चरित्रहीन स्त्री
आचार्य चाणक्य का कहना है कि दुष्ट स्वभाव की स्त्री, चरित्रहीन महिला और दूसरों का अपमान करने वाली स्त्रियों की कभी भी मदद नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसी किसी भी स्त्रियों की मदद करते हैं तो वो बेजा इस्तेमाल करगी. आप दया कर ऐसी स्त्री की मदद करेंगे और ये आप पर ही भारी पड़ सकती है. ऐसी स्त्री समाज के लिए किसी जहरीले सांप से कम नहीं होती. ऐसी स्त्रियों के गुण उनके आने वाली संतान में भी नजर आती है. ऐसी स्त्री को सिर्फ पैसा और पावर का मोह होता है. जो जरुरत के वक्त आपको कभी भी मदद नहीं करने आएगी.
मूर्ख लोगों से दूर रहें
आचार्य चाणक्य ने हमेशा ही कहा कि किसी मूर्ख को उपदेश देना, पूरी तरह से अपने वक्त की बर्बादी करने के समान है. मूर्ख व्यक्ति हमेशा ही तर्क वितर्क से हराने की कोशिश करेगा. अगर आप उसके भले के लिए बोलेंगे तो आपके हर एक शब्द को अपने ईगो पर लेगा और आपको दुश्मन बना लेगा. ऐसे लोगों से बात करने से आपको मानसिक तनाव महसूस होगा.
हमेशा दुखी रहने वाला इंसान
आचार्य चाणक्य ने बताया कि जो व्यक्ति बुद्धिमान होता है वो संतुष्ट करना भी जानता है. इसके विपरीत आपके आस पास ही कई लोग ऐसे होंगे जो हमेशा दुखी रहते होंगे और हमेशा विलाप करेंगे. ऐसे लोग अपने पास मौजूद सुख का भी उपभोग नहीं कर पाते है और हमेशा रोते रहते है. ऐसे लोग बेकार में रोकर दूसरे शख्स को भी परेशान करते हैं. हमेशा विलाप करने वाले लोग, दूसरों की खुशी से जल्दी ही ईर्ष्या भी करते हैं और मन ही मन उनके लिए बुरा भाव रखते हैं. ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि ये सिर्फ दुखी होने का दिखावा करते हैं बल्कि आपको भी नकारात्मक वातावरण में लेकर आपके अंदर नकारात्मका की भावना भर देंगे.