Chanakya Niti: पति-पत्‍नी को भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम, वरना शादीशुदा जिंदगी तबाह होने में नहीं लगेगी देर!!

Chanakya Niti: वैसे तो जोड़ियां भगवान के घर से बनकर आती हैं, लेकिन शादीशुदा जीवन को कैसे गुजारना है ये पति और पत्नी पर निर्भर करता हैं। शादी को अटूट रिश्ता कहा जाता है, लेकिन ये रिश्ता कुछ छोटी-मोटी चीज़ों के कारण हमेशा के लिए बर्बाद हो जाता है।

Chanakya Niti: पति-पत्‍नी को भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम, वरना शादीशुदा जिंदगी तबाह होने में नहीं लगेगी देर!!

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि शादीशुदा रिश्ते में पति और पत्नी को कुछ चीज़ें करने से बचना चाहिए। अगर कुछ बातों को करने से सही वक्त पर नहीं रोका गया तो पति और पत्नि का रिश्ता हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है।

1. झूठ

चाणक्‍य कहते हैं कि पति और पत्नी को एक दूसरे से झूठ बोलने से बचना चाहिए। अगर आप एक दूसरे से झूठ बोलेंगे तो बेवजह शक बढ़ेगा, जिससे रिश्ते में खटास आएगी।

2. गुस्सा

शादीशुदा ज़िंदगी में गुस्सा शब्द को भूल जाना चाहिए। क्योंकि गुस्से में इंसान ऐसी बातें एक दूसरे को बोल देता हैं, जिसे बाद में पछताना पड़ता है। गुस्से में मनुष्य कोई भी बड़ा फैसला जल्दबज़ी में कर लेता है।

3. अंहकार

अंहकार के होने से पति और पत्नी एक दूसरे को कम आंकते हैं और यही रिश्तें खत्म होने की सबसे बड़ी वजह बनता है. पति और पत्नी को अंहकार हमेशा दूर रखना चाहिए और गलती होने पर एक दूसरे को बिना देरी के माफ कर देना चाहिए

4. बेवजह खर्च

पति और पत्नी को बेवजह पैसा खर्च करने से बचना चाहिए. फालतु खर्च या बुरी आदत की वजह से पैसा को पानी की तरह नहीं बहाना चाहिए. ऐसा करने पर पति और पत्नी के बीच लड़ाई की संभावनाएं बढ़ती हैं.

5. गोपनियता को सार्वजनिक करना

पति और पत्नि को अपनी पर्सनल बातें अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए. उन्हें अपनी पर्सनल बातें किसी और के साथ नहीं बतानी चाहिए. चाणक्‍य कहते हैं कि दांप्तय अगर अपने जीवन में खुशी चाहता है तो वे अपनी बातें किसी और को कभी न बताए, चाहे सामने वाला उसका कितना भी करीबी दोस्त क्यों न हो.

इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *