चीन ने बनाई धाकड़ कार
आज के समय में हर किसी को धाकड़ सस्पेंशन वाली कार चाहिए, यही कारण है कि कंपनियां एक से एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऐसी गाड़ियां बना रही है. जिससे वो अपने ग्राहकों को खुश कर पाएं. जिसकी उदाहरण आए दिन मार्केट में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में चीन की एक कंपनी का वीडियो सामने आया है. जहां ET9 फर्स्ट एडिशन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. जो काफी ज्यादा रेस्पॉन्सिव है. इसका एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
सारी दुनिया जानती है कि चीन दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर है. दुनिया भर की ईवी का ज्यादातर हिस्सा यही तैयार होता है. हालांकि, अब घरेलू ईवी ब्रांड ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कार ईटी9 को अनवील किया और पहला कदम ईवी सेगमेंट में रखा है. इसके लिए उन्होंने एक ऐसी कार बनाई है. इसके लिए उन्होंने अपनी कार के बोनट पर लिक्विड से भरे हुए कांच ग्लास रख दिए. जिसके बाद कार ने ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई दंग रह गया.
यहां देखिए वीडियो
China launches new ET9 First Edition electric vehicle with suspension SO responsive that champagne glasses remain perfectly in position without spilling a drop! 🥂🥂
— Tansu Yegen (@TansuYegen) December 26, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के ऊपर गिलास सजाकर रख दिया गया है और उसे बराबर ब्रेकर के ऊपर चलाया जा रहा है. हैरानी की बात तो यहां ये है कि ब्रेकर का कोई भी असर बोनट पर रखे गिलास पर नहीं हो रहा है. गिलास से एक भी बूंद नीचे की ओर नहीं छलक रहा है और गाड़ी आराम से ब्रेकर को बीट करते जा रही है.
इस वीडियो को एक्स पर @TansuYegen नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इलेक्ट्रिक कारों के मामले में चीन दुनिया से काफी आगे चल रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ वाह! चीन ने क्या कार बनाई है यार.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.