चीन का खतरनाक HMPV वायरस पहुंचा भारत, मीमबाजों को सूझी मस्ती, बोले- पहले देख चुके हैं ई खेला

चीन का खतरनाक HMPV वायरस पहुंचा भारत, मीमबाजों को सूझी मस्ती, बोले- पहले देख चुके हैं ई खेला

HMPV वायरस पर बने मीम्सImage Credit source: Social Media

चीन का घातक वायरस अब भारत में भी अपनी दस्तक दे चुका है. कर्नाटक में HMPV के दो केस मिलने की पुष्टि हुई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इनका पता लगाया है. यह वायरस बेंगलुरु में दो नवजात शिशुओं में पाया गया है. हालांकि, इस बार भारत सरकार काफी अलर्ट है और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन चाइनीज वायरस की दहशत के बीच सोशल मीडिया पर मीमबाजों को मस्ती सूझ रही है. ट्विटर पर #HMPV और #Bengaluru हैशटैग से मीम्स की बाढ़ आई हुई है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स को एचएमपीवी की दहशत के बीच मजाक सूझ रहा है. एक यूजर ने स्टैंडअप कॉमेडियन की तस्वीर शेयर कर लिखा, कोविन 19 के खात्म के बाद हर कोई मजे से लाइफ जी रहा था, और ये एचमपीवी भाईसाब कह रहे हैं- एक्सक्यूज मी ब्रो, मैं इधर है. वहीं, एक अन्य यूजर ने तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष की कोलावेरी डी सॉन्ग के अंदाज में उनका फोटो शेयर कर लिखा, कोविड 19 के 5 साल बाद चीन में…ओके मामा नाउ वायरस चेंज. इसी तरह कई एक्स यूजर्स मीम शेयर कर अपना-अपना हाल-ए-दिल बयां कर रहे हैं.

HMPV वायरस पर बने मीम्स

बता दें की चीन में HMPV वायरस से हालात बेकाबू हो चुके हैं. मास्क वाला दौर लौट आया है. हजारों लोग इस वायरस की चपेट में हैं. बच्चों और बुजुर्गों में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी लगा दी गई है.

क्या हैं HMPV के लक्षण?

इसके लक्षण कोविड 19 जैसे ही हैं. पीड़ित को तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, फेफड़ों में इन्फेक्शन, नाक बंद होने की समस्या, गले में घरघराहट जैसी परेशानी हो सकती है. यह वायरस मरीज के संपर्क में आने से भी फैलता है. 2001 में पहली बार नीदरलैंड्स में इस वायरस के बारे में पता चला था, तब सांस लेने की समस्या वाले बच्चों में यह वायरस मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *