Citroen Dhoni Edition में लॉन्च हुई SUVs, लिमिटेड मॉडल्स के साथ धमाका, जल्दी करें

Citroen Dhoni Edition: Citroen ने भारत में अपनी C3 एयरक्रोस SUV को धोनी एडिशन में लॉन्च कर दिया है। इसके लिमिटेड मॉडल को ही बाजार में उतर गया है जिसकी कीमत 11.82 लाख रुपए रखी गई है। विश्व क्रिकेट में अपना नाम कर चुके भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी कुछ चीज हमें इस कार में देखने को मिलेगी। इसमें आपको कस्टम एसेसरीज और धोनी के डिजाइन एलिमेंट्स को डाला गया है।

बिकेंगे सिर्फ 100 मॉडल्स

Citreon ने देखा है कि भारत में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। यही कारण है कि उसने अपने कस्टमर के लिए यूनिक और आकर्षक ऑफर के साथ एसयूवी को उतारा है।

इस एक्सक्लूसिव एडिशन के केवल 100 यूनिट को ही बेचा जाएगा जिसमें हमें महेंद्र सिंह धोनी के आईकॉनिक स्टाइल को देखने का मौका मिलेगा। कंपनी इस कर को उन्हें ग्राहकों के लिए लाई है जो क्रिकेट के प्रति एक जुनून रखते हैं।

मिलेंगे धोनी से जुड़ी हुई चीजें

Citroen C3 Aircross के स्पेशल एडिशन में हमें धोनी गुड्डी से भरी हुई क्लब बॉक्स मिलती है। इसके अलावा इस नई एसयूवी के साथ धोनी का साइन किया हुआ ग्लव भी मिलता है। अपने खरीदारों को सरप्राइज करने के लिए कंपनी में धोनी से जुड़ी हुई कई चीज देती है।

इस स्पेशल एडिशन के सभी यूनिट में धोनी देकर सीट कर्व्स से मेल खाते हुए कुशन, पिलो सीट बेल्ट कुसन, एलुमिनेटेड सील प्लेट्स और फ्रंट डैश कैंप दिया गया है।

सरप्राइज से भरी है कार

सिट्रोइन इंडिया के डायरेक्टर सुशील मिश्रा ने इस कार के लॉन्चिंग को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हम C3 एयरक्रॉस के एक्सक्लूसिव धोनी एडिशन के लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित है। इसके अलावा इसके केवल सो ही यूनिट्स मौजूद हैं जिसके कारण यह मॉडल हमेशा एक्सक्लूसिव बनी रहेगी।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition की बुकिंग चालू, जानें कीमत

लॉन्च करने के साथ ही कंपनी C3 और क्रॉस की धोनी एडिशन की बुकिंग भी शुरू कर दी है। देश भर के सभी डीलरशिप पर इसकी बुकिंग चालू है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपए से शुरू होती है। हालांकि स्टैंडर्ड C3 और क्रॉस की कीमत सिर्फ 8.5 लाख रुपए ही है। आप चाहे तो अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर इसकी पूरी डिटेल ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *