अकसर घर में छोटे-छोटे बच्चे दीवारों में पेन पेंसिल से गोद देते है जिससे घर की साफ़ दीवारे गंदी हो जाती है और साफ करने पर भी साफ नहीं होती है कई बार दीवारों पर हाथों के भी गंदे निशान बन जाते है इन सभी दागों को हटाने के लिए आज हम आपके लिए ये घरेलू नुस्खा लेकर आए है। इस घरेलू नुस्खे को अगर आप इस्तेमाल कर लेंगे तो आपके घर की गंदी से गंदी दिवार चमक जाएगी। ये घरेलू नुस्खा बहुत ही फायदे का नुस्खा है। इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए घर में रखी हुई चीजे ही इस्तेमाल करनी है।
घरेलू नुस्खा
दीवारों में लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए ये घरेलू नुस्खा बहुत फायदेमंद है बाजार से महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूर भी नहीं पड़ेगी क्योकि ये घरेलू नुस्खा इतना ज्यादा असरदार और फायदे का है इसको एक बार इस्तेमाल करने पर ही दीवारे चमक जाएगी और दीवरों में पेंट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए घर में रखी हुई कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 चम्मच विनेगर
- 1 चम्मच डिशवॉश
कैसे करें उपयोग
दीवारों पर लगे गंदे-गंदे जिद्दी दाग को हटाने के लिए घर में तैयार हुआ घरेलू नुस्खा बहुत फायदेमंद है इसको उपयोग करने के लिए बताई गई सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर मिक्स कर लें और जहा जहा पर गंदे जिद्दी पेन पेंसिल हाथों के दाग बने हुए है उन सभी जगह पर इसको इस्तेमाल करें और पानी के गीले कपडे से पोंछ दें ऐसा करने से गंदे से गंदा जिद्दी दाग आसानी से चुटकियों में साफ़ हो जायेगा और घर की दिवार पहले जैसे चमक उठेगी। इसे भी जरूर पढ़ें –