CNG Bike में भारत की पहली मोटरसाइकिल, 104 का माइलेज 1

नई दिल्‍ली। देश की बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कपंनी Bajaj Auto अब नए पायदान की ओर प्रवेश कर रही है। अभी तक बाजार में इस कपंनी के पेट्रोल से चलने वाले वाहन देखने को मिलते थे लेकिन अब यह कपंनी पहली बार CNG Bike को पेश करने जा रही है। Bajaj कपंनी की इस CNG Bike बाइक को खरीदने का इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। लेकिन इसके लॉच होने वाली तारीख में कुछ बदलाव देखन को मिल रहा है। जिसके चलते अब यूजर्स को कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा।

CNG Bike के लॉन्‍च डेट में हुआ बदलाव

बजाज ऑटो की ओर से भारतीय बाजार में पहली CNG Bike बाइक के लॉन्‍च में अब थोड़ी देरी और हो सकती है। पहले इसें 18 June 2024 को लॉन्‍च किया जाना था। लेकिन अब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इसके लॉन्‍च की तारीख को आगे बढ़ाकर 17 July 2024 कर दिया गया है।

Bajaj Auto CNG Bike फीचर्स

CNG Bike बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्‍यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Bajaj Auto CNG Bike का इंजन

सामने आई तस्वीरों से पचा चल रहा है कि यह मोटरसाइकल CNG और पेट्रोल दोनों ऑप्शन के साथ आएगी। इसका CNG सिलेंडर राइडर की सीट के नीचे दिया गया है। इसके अलावा इसमें CNG सिलेंडर के साथ स्लोपी इंजन भी देखने को मिलेगा। जो 125 सीसी इंजन के साथ आ सकती है। इसमें स्विच गियर के बाईं तरफ नीले रंग का बटन दिया जा सकता है, जिसकी मदद से पेट्रोल से CNG या CNG से पेट्रोल मोड में आप आ सकते है.

Bajaj Auto CNG Bike की कीमत

Bajaj Auto CNG Bike की कीमत के बारे में बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे लगभग 80 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *