google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Friday, September 15, 2023
Cricket

Cricket News: कॉलिन मुनरो ने 11 गेंदों में 56 रन बनाकर टीम को दिलाई जीत,क्रिस गेल समेत 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिड पर सिमटे

Cricket News:

 

कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की तूफानी पारी के दम पर टोरंटो नेशनल्स ने बुधवार (26 जुलाई) को खेले गए ग्लोबल टी-20 कनाडा के दसवें मुकाबले में मिसिसागा पैंथर्स को 6 विकेट से हरा दिया। मिसिसागा के 115 रन के जवाब में टोरंटो ने 13.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत हासिल की। मुनरो को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो की शुरूआत अच्छी रही और मुनरो ने निकोलस किर्टन (12 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 63 रन जोड़े। मुनरो ने 31 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 56 रन उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इसके अलावा कप्तान हमजा तारिक ने 21 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए।

मिसिसागा के लिए निखिल दत्ता ने 2 विकेट और जहूर खान और प्रवीन कुमार ने 1-1 विकेट लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मिसिसागा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। कप्तान शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, इसके अलावा टॉम कूपर ने 26 रन की पारी खेली। क्रिस गेल समेत टीम के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर से आगे नहीं बढ़ सके।

टोरंटो के लिए साद बिन जफर ने 3 विकेट, फहीम अशरफ और जमान खान ने 2-2 विकेट और फरहान मलिक ने 1 विकेट हासिल किया।

टीमें 

टोरंटो नेशनल्स: हमजा तारिक (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, निकोलस किर्टन, गेरहार्ड इरास्मस, अरमान कपूर, फहीम अशरफ, जे जे स्मिट, साद बिन जफर, जमान खान, फजलहक फारूकी, फरहान मलिक।

मिसिसागा पैंथर्स: टॉम कूपर, क्रिस गेल, नवनीत धालीवाल, कैमरून डेलपोर्ट, आजम खान (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, शोएब मलिक (कप्तान), जसकरन सिंह, निखिल दत्ता, जहूर खान, परवीन कुमार

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply