google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, September 19, 2023
India

Cricket News: जूनियर ने किया सीनियर को ट्रोल, ईशान ने ये कहकर उड़ाया रहाणे का मज़ाक; देखें VIDEO

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन काफी ज्यादा एक्टिव नज़र आए। ईशान को पूरे मैच के दौरान विकेट के पीछे से कुछ ना कुछ हरकत करते देखा गया। इसी बीच अब ईशान से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को ट्रोल करते नज़र आए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के तीसरे दिन जब भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए महज एक विकेट की दरकार थी तब कैरेबियाई टीम के 11वें नंबर के खिलाड़ी जोमेल वारिकन मैदान पर टिक गए। वारिकन ने 18 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 18 रन जोड़े। इसी बीच ईशान किशन ने जडेजा को यह बताया कि वारिकन हर गेंद पर आड़ा शॉट खेल रहे हैं।

यहां ईशान किशन की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई। इस युवा विकेटकीपर बैटर ने अपने सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से मस्ती करते हुए कहा कि ‘अज्जू भाई, ये आपसे ज्यादा बॉल खेल गया।’ यह सुनकर रहाणे एक बार को ईशान के इशारों को समझ नहीं पाए और हां? बोलते स्टंप माइक में उनकी आवाज कैद हुई। बता दें कि अजिंक्य रहाणे भारतीय इनिंग के दौरान महज 11 गेंदों खेलकर आउट हुए थे।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply