google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Thursday, September 21, 2023
Cricket

Cricket News: पाकिस्तान ने श्रीलंका में रचा इतिहास, पारी और 222 रन से मैच जीतते हुए ऐसा करना वाला बना पहला देश

Cricket News:

 

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 222 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज के साथ पाकिस्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान अब  श्रीलंका में सर्वाधिक 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाला देश बन गया है। 

श्रीलंका को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 410 रन बनाने थे लेकिन स्पिनर नोमान अली के 7 विकेट और तेज गेंदबाज नसीम शाह के 3 विकेट की मदद से मेजबान टीम को 67.4 ओवरों में 188 के स्कोर पर ढेर कर दिया और मैच को 222 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान श्रीलंका में सबसे ज्यादा 5 सीरीज जीतने वाला देश बन गया है। इसके अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया है। 

पारी और 222 रन- 2023 में पाकिस्तान 

पारी और 208 रन – 1993 में दक्षिण अफ्रीका 

पारी और 171 रन-  2017 में भारत 

पारी और 163 रन- 2000 में पाकिस्तान 

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 48.4 ओवरों में 166 के स्कोर पर ढेर हो गया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन धनंजय डी सिल्वा ने बनाये। उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर अबरार अहमद ने अपनी झोली में डाले। 

पाकिस्तान ने पहली पारी 134 ओवर में 5 विकेट खोकर 576 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के बल्ले से निकले। उन्होंने 326 गेंद में 19 चौको और 4 छक्कों की मदद से 201 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा आगा सलमान ने 154 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 132 रन की शतकीय पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट असिथा फर्नांडो चटकाने में सफल रहे। 

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply