Cricket News फैंस को मिली बुरी खबर, रद्द होगा IND vs ENG का मैच, सामने आई बड़ी वजह

Providence Stadium Guyana
Providence Stadium Guyana

दरअसल, टीम इंडिया के गुयाना पहुंचते ही वहां भयंकर तूफान आ गया। इसके बाद से ही शहर में तेज बारिश का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है, जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धूल सकता है। इस मैच के लिए आईसीसी ने कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा है। ऐसे में बारिश होती है, तो फैंस एक रोमांचक मुकाबला देखने से चूक जाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने खराब मौसम की स्थिति में मैच के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा समय रखा है।

Providence Stadium Guyana
Providence Stadium Guyana

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल गुयाना के प्रोविडेंस मैदान पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड का ड्रेनेज सिस्‍टम ज्यादा अच्छा नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर मैच के दिन बारिश जारी रहती है, तो मुकाबला शुरू कराना ग्राउंड्समैन के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, मैच रद्द होने की स्थिति में भारत को फायदा होगा, क्योंकि वे सुपर 8 चरण में अपने ग्रुप में टॉप पर थे। आइये जानते हैं कि बारिश से टीम इंडिया को कितना नफा नुकसान है?

Team India
Team India

रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया। वहीं, कनाडा के खिलाफ उनका आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद सुपर 8 में भी भारत अजेय रहा। यहां उन्होंने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई और ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर मैच एक्स्ट्रा समय पर भी शुरू नहीं हो पाता है, तो सुपर 8 चरण में अपने ग्रुप पर टॉप में रहने वाली टीमों को फाइनल के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में भारत को फाइनल में एंट्री मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *