Cricket News सेमीफाइनल से पहले जोस बटलर ने भारत को दी धमकी, बोले

Cricket News सेमीफाइनल से पहले जोस बटलर ने भारत को दी धमकी, बोले

Jos Buttler: गयाना में 27 जून को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. टी20 विश्व कप में लगातार यह दूसरा मौका है जब दोनों टीमों की भिड़ंत सेमीफाइन में होने जा रही है.

हालांकि, साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से हार मिली थी इंग्लैंड की उस जीत में कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अहम किरदार अदा किया था. वहीं अब मैच से पहले बटलर ने एक बार फिर हुंकार भर दी है. भारत के खिलाफ कहीं ये बड़ी बात.

मैच से पहले Jos Buttler ने भरी हुंकार

  • भारत के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने हुंकार भर दी है.
  • उन्होंने इस मैच से पहले भारत को चेतावनी दे दी है. भारतीय टीम उनके खिलाफ इस मैच आक्रामक रूख अख्तियार करते है को बटलर भी पीछे नहीं रहने वाले हैं.
  • उन्होंने मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया और भारत की तारीफ करते हुए कहा,

‘वनडे विश्व कप में मिली हार का बाद भारत ने अपनी शैली में बदलाव किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में प्लेयर्स खुलकर खेलते हैं. अगर भारत हमारे खिलाफ आक्रमक खेलेगा तो हम उसी प्रकार से उनके खिलाफ खेलने के लिए तैयार है.’

‘अच्छी टीम के खिलाफ हमेशा दबाब में होते हैं’

  • भारतीय टीम टी20 विश्व कप में सबस फेवरेट मानी जा रही है. हर किसी पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल के रेस में शामिल किया था.
  • जिस पर रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से खरा उतरी है. वहीं इंग्लैंड के कप्तान भी भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा,

‘जब आप एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो दबाब में होते हैं तो आपको उस कंडीशन में पलटवार करने के मजूबर होना पड़ता है. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम काफी आक्रामक हो गई है.’

साल 2022 का बदला लेना चाहेगा भारत

  • इंग्लैंड ने साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
  • इससे पहले इंग्लैंड का सेमीफाइनल में भारतीय टीम के साथ भिड़ंत हुई थी, जिसमें इंग्लैंड को भारत को 10 विकेट से धूल चटा दी.
  • पारी की शुरूआत करने आए एलेक्स हेल्स ने नाबाद 80 और जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 86 रन बनाए थे.
  • इंग्लैंड ने 16 ओवरों में 168 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *