google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, September 16, 2023
Cricket

Cricket News: Lanka Premier League 2023: पथिराना और आज़म ने किया शानदार प्रदर्शन, कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बी-लव कैंडी को 27 रन से दी मात

Cricket News:

 

लंका प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की शानदार गेंदबाजी और बाबर आज़म (Babar Azam) के अर्धशतक की मदद से बी-लव कैंडी को 27 रन से हरा दिया। इस मैच में कोलंबो के अन्य गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया और पथिराना का अच्छा साथ दिया। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आज़म के बल्ले से निकले। उन्होंने 52 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की धीमी अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा नुवानिदु फर्नांडो ने 31 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। वहीं पथुम निसांका ने 12 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। बी-लव कैंडी की तरफ से इसुरु उदाना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद हसनैन को 2 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बनाये। उन्होंने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया। सरफराज खान 21 गेंद में 1 चौके की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कामिंदु मेंडिस ने 10 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने चटकाए। उनके अलावा  2-2 विकेट जेफरी वेंडरसे और नसीम शाह ने लिए। एक विकेट मोहम्मद नवाज लेने में सफल रहे। 

कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, पथुम निसांका, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, मोहम्मद नवाज, धनंजय लक्षण, नसीम शाह, मथीशा पथिराना, जेफरी वेंडरसे। 

बी-लव कैंडी की प्लेइंग इलेवन: एशेन बंडारा, दिनेश चंदीमल, थानुका डाबारे, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन, मुजीब उर रहमान।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply