google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, September 19, 2023
Cricket

Cricket News: VIDEO: विराट को गले लगाकर इमोशनल हो गई जोशुआ दा सिल्वा की मां, देखिए दिल जीत लेने वाला वीडियो

Cricket News:

 

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक खूबसूरत पल देखने को मिला। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा की मां अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मिलीं। जोशुआ ने पहले दिन के खेल के दौरान कोहली से बातचीत की थी और उन्होंने ये बताया भी था कि उनकी मां विराट की बल्लेबाजी देखने आई हैं।

जोशुआ विराट कोहली को ये कहते हुए दिखे, “विराट अपनी सेंचुरी बनाओ, मैं आपको सेंचुरी बनाते हुए देखना चाहता हूं। मेरी मम्मी सिर्फ आपको बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए आई है। मेरी मां ने मुझे फोन किया और बताया कि वो विराट कोहली के लिए मैच देखने आ रही हैं, मुझे यकीन नहीं हुआ।”

जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो सचमुच जोशुआ की मां विराट कोहली से मिलने के लिए पहुंच गई और टीम बस से उतरते ही उन्होंने विराट कोहली को गले लगा लिया। इस दौरान वो उन्हें बताती हुई दिखीं कि वो उनकी कितनी बड़ी फैन हैं। हालांकि, इस दौरान वो अपने फेवरिट क्रिकेटर को देखकर इमोशनल भी हो गई और अपने बेटे जोशुआ दा सिल्वा को एक फोटो लेने के लिए भी कहती दिखीं।


इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो दुनिया को ये बताने के लिए काफी है कि विराट कोहली का जादू किस कद्र हर उम्र के लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है। अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के पहली पारी में 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी अच्छी शुरुआत की है। इस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं हालांकि, मेजबान टीम अभी भी भारत से 352 रन पीछे है। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद हैं।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply