CricketIndia

Cricket News World Cup 2024 के अभ्यास मैच में रोहित की टीम ने कटाई नाक, कनाडा ने 63 रन से हराया

Cricket News World Cup 2024 के अभ्यास मैच में रोहित की टीम ने कटाई नाक, कनाडा ने 63 रन से हराया


Rohit: 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए सभी टीमें धीरे-धीरे करके अमेरिका पहुंच रही हैं। हाल ही में रोहित एंड कंपनी भी अमेरिका के लिए रवाना हुई थी और वहां पहुंचते ही उसने नाक कटाना शुरू कर दिया है।

अमेरिका पहुंचते ही रोहित (Rohit) की टीम को अभ्यास मैच में कनाडा से 63 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

अमेरिका पहुंचते ही Rohit एंड कंपनी को मिली पहली हार

दरअसल, 2 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और इन तैयारियों के तहत ही 27 मई को नेपाल और कनाडा के बीच वार्म उप मैच खेला गया था, जिसमें रोहित पौडेल (Rohit Paudel) की कप्तानी में नेपाल टीम को 63 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।

मालूम हो कि नेपाल क्रिकेट टीम क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हुई है, जिस वजह से तमाम नेपाली फैंस काफी खुश हैं। लेकिन पहले ही मैच में हार की वजह से सबका दिल टूट गया है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

नेपाल और कनाडा के बीच हुए मुकाबले में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183-7 रन बनाए थे। इस दौरान निकोलस किरटन ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। वहीं दूसरे टॉप रन गेटर रविंदरपाल सिंह रहे, जिन्होंने 17 गेंदों में 41 रन बनाए। इस बीच नेपाल टीम की ओर से अबिनाश बोहरा ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। हालांकि चेस के दौरान नेपाल टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही है और उसे 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

नेपाल का रन चेस

184 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम 19.3 ओवरों में महज 120 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई, जिसकी बदौलत कनाडा ने बड़े ही आसानी से मुकाबला जीत लिया। इस दौरान कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) के बल्ले मात्र 1 रन निकला।

वहीं कुशल मल्ला ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन तक नहीं बना सका। बताते चलें कि कनाडा की ओर से डिलन हेइलिगर ने सबसे अधिक 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ऐसे में अब देखना होगा कि नेपाल टीम टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिसियल मैचों में कैसा प्रदर्शन करेगी।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply