Delhi Election 2025: कल हो सकता है दिल्ली चुनाव का ऐलान, एक फेज में मतदान संभव

Delhi Election 2025: कल हो सकता है दिल्ली चुनाव का ऐलान, एक फेज में मतदान संभव

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कल चुनाव आयोग बड़ा ऐलान कर सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि कल देर शाम तक इसका ऐलान किया जा सकता है. पिछली बार 6 जनवरी के ही दिन चुनाव की घोषणा हुई थी. इस बार 12 से 14 फरवरी के बीच चुनाव की संभावना जताई जा रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर्ड होने वाले है इससे पहले चुनाव खत्म कराया जा सकता है.पिछली बार एक फेज में ही चुनाव संपन्न हुआ था और 11 फरवरी को नतीजा आया था.

कल जारी हो सकता है आखिरी वोटर लिस्ट

चुनाव आयोग आज शाम या फिर कल वोटर्स लिस्ट जारी कर सकता है. चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली के गृह विभाग ने स्टेट सर्विलांस टीम को गठित कर दिया है जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखेगी. बात दें कि यह टीम चुनाव में निष्पक्षता पूर्वक चुनाव और आचार संहिता को लागू करने पर निगरानी रखता है. अभी तक आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं वहीं कांग्रेस ने 56 और बीजेपी ने पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन थे दिल्ली के दूसरे सीएम गुरुमुख निहाल सिंह? कैसे मिली थी दिल्ली की सत्ता

यह भी पढ़ें.. शीशमहल और आप-दा ने दिल्ली को बर्बाद किया, पीएम मोदी का AAP पर ताबड़तोड़ प्रहार

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में

The post Delhi Election 2025: कल हो सकता है दिल्ली चुनाव का ऐलान, एक फेज में मतदान संभव appeared first on Himachali Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *