Delhi NCR में करें पेरिस जैसी शहर, इन 4 जगहों पर रहता है एकदम विदेशों वाला नजारा.,

Delhi Night Life : अगर आप भी घुमनें फिरनें के शौकिन है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है Delhi NCR की उन जगहों के बारे में जहां आप बिल्कुल विदेशों जैसा नजारा ले सकते है। आइए खबर में जानते है की Delhi NCR की इन जगहों के बारे में विस्तार से।


वैसे तो देशभर में कई जगहें ऐसी है जहां घुमनें वालों की लाइनें लगी रहती है लेकिन भारत की राजधानी दिल्ली में भी कई पर्यटन स्थल (tourist places in Delhi) हैं। देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को दिल्ली हमेशा से ही आकर्षित करती है। यहां घूमने के लिए ऐतिहासिक इमारतें हैं तो वहीं राष्ट्रीय महत्व रखने वाली जगहें भी है। दिल्ली (Delhi Night Life) में कई जगहें ऐसी हैं जो विदेशी जगहों जैसा महसूस कराती हैं।

यहां के कई कैफे, रेस्तरां, माॅल, थीम पार्क का नजारा विदेशी जगहों जैसा ही है। जैसे दिल्ली -एनसीआर का चंपा गली, दी ग्रैंड वेनिस मॉल, वेस्ट टू वंडर थीम पार्क, कल्चर गली-किंगडम आफ ड्रीम्स और लोटस टेंपल का दृश्य किसी विदेशी नजारे जैसा ही है।

विदेशों की नाइट लाइफ (Delhi Night Life latest news) भी काफी मशहूर है। अगर नजारों वाली नाइट लाइफ देखना चाहते हैं लेकिन देश से बाहर यात्रा पर नहीं जा सकते हैं तो दिल्ली में ही यह मौका आपको मिल सकता है। दिल्ली एनसीआर की कुछ जगहें रात के वक्त पेरिस जैसी लगती हैं। आइए दिल्ली में करें पेरिस की सैर।

लोटस टेंपल:
दिल्ली के लोटस टेंपल को घूमकर आपको सुकून आ जाएगा। यहां का नजारा भी विदेशी दृश्यों जैसा है। लोटस टेंपल में प्रवेश करते ही आपको अनुभव होगा कि आप भारत में नहीं, बल्कि किसी विदेशी जगह पर हैं। यहां का स्ट्रक्चर, माहौल और दृश्य पूरी तरह से विदेश की किसी जगह का अनुभव करा सकते हैं।

द ग्रैंड वेनिस मॉल:
नोएडा में इटैलियन थीम पर एक मॉल बना है, वहां का नजारा आपको वेनिस में घूमने का अनुभव करा सकता है। वेनिस की तरह ही इस माॅल में यूरोपियन स्टाइल की दुकानें हैं। बीच में ब्लू वाटर वे है, जिसपर आप बोट राइड का आनंद ले सकते हैं।

चंपा गली:

दक्षिणी दिल्ली के साकेत में चंपा गली नाम से मशहूर जगह अपने परसियन स्टाइल कैफे के लिए पसंद की जाती है। चंपा गली में शानदार कैफे और हैंडीक्राफ्ट स्टोर्स हैं, जो बिल्कुल पेरिस स्टाइल में बनें हैं। यहां कंकड़ की सड़कें हैं, जो रात की स्ट्रीट लाइट की रोशनी में बहुत खूबसूरत दिखता है।

किंगडम आफ ड्रीम्स:
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स सपनों के शहर जैसा दिखता है। यहां कि कल्चर गली विदेश के किसी खूबसूरत मार्केट जैसी है। 14 स्टेट पैवेलियन, लाइव आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज को घूमने जा सकते हैं। गुरुग्राम का नाइट लाइफ भी बेहतरीन है। यहां के माॅल, पब्स और जगमगाती गलियां लंदन और पेरिस की तरह दिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *