Delhi government: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार (Delhi government) सत्ता में है। इस दौरान कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका सीधा फायदा आम लोगों को मिला है। आम लोगों के लिए आप पार्टी ने कई सुविधाएं दी है। दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए कईं राहत प्रदान की हैं। अब दिल्ली वासियों के लिए सरकार ने एक और नई खुशखबरी दी है। जिसे लेकर हर कोई बेहद खुश है। आइए जानते है दिल्ली सरकार (Delhi government) ने अब क्या खुशखबरी दी है जिससे आम जनता काफी उत्साही नजर आ रही है।
दरअसल दिल्ली सरकार (Delhi government) ने लोगों के खाते में 2500 रूपये जमा करने की घोषणा कर दी है। इस रुपए को वो हजारों लोगों के खाते में हर महीने डालने वाली हैं। बता दें कि ये स्कीम वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आती है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार (Delhi government) ने 80 हजार बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के दायरे में लाया है। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिल रहा है।
10 हजार मिले आवेदन
बता दें कि दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने अरविंद केजरीवाल को आधुनिक श्रवण कुमार बताया। दिल्ली सरकार (Delhi government) ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए एक विशेष पोर्टल भी लॉन्च किया है। केजरीवाल ने कहा कि इसके जरिए 10 हजार आवेदन आ चुके हैं।
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘2015 में जब हमारी सरकार बनी थी, तब दिल्ली में 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही थी। नौ साल के कार्यकाल में हमने 1.25 लाख और बुजुर्गों को पेंशन के दायरे में लाया। अब 80 हजार और वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ा गया है। इस तरह 5.3 लाख बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।’
सरकार ने बुजुर्गों की सुविधा के लिए बनाया पोर्टल
इस योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। ताकि बुजुर्गों को दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें। इसके जरिए हजारों बुजुर्गों के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। यह योजना बुजुर्गों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी, ताकि वे सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकें।
इस योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और इसे प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर इस योजना के तहत 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह इस बात का संकेत है की दिल्ली (Delhi government) के बुजुर्गों में इस योजना को लेकर काफी उत्साह है।’
सीएम आतिशी ने विरोधी पार्टियों को घेरा
सरकार (Delhi government) ने सुनिश्चित किया है कि आवेदन प्रक्रिया सरल और आसान हो, ताकि सभी पात्र बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकें। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा की दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन भी लंबे समय से बंद थी। दिल्ली के लोगों के काम रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया।
लेकिन, दिल्ली (Delhi government) की जनता के प्यार और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की साजिश नाकाम हो गई और अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए। रुके हुए काम एक के बाद एक शुरू हो रहे हैं। मुझे खुशी है की बुजुर्गों की पेंशन एक बार फिर शुरू हो रही है।
वृद्धजनों को मिलेंगे 2500
आपको बता दें कि इस योजना के तहत 60-69 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को सरकार की ओर से हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जबकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों यानी सुपर सीनियर सिटीजन को हर महीने 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी। ध्यान दें कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के आवेदकों को सरकार (Delhi government) द्वारा अतिरिक्त लाभ मिलता है।